Ukraine Russia War: बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की बातचीत जारी, हो सकता है समझौता
Ukraine Russia War Live Update: बाइडन और पश्चिमी देशों ने अब तक रूस के ऊर्जा उद्योग पर प्रतिबंध नहीं लगाए हैं ताकि इससे उनकी अर्थव्यवस्थाओं पर असर नहीं पड़े.
LIVE
Background
Ukraine Russia War: रूस यूक्रेन युद्ध का आज 12वां दिन है. बीते ग्यारह दिनों से दोनों देशों के बीच चल रही जंग ने ना सिर्फ वहां के नागरिकों को बल्कि पूरी दुनिया के राजनेताओं को भी चिंता में डाल दिया है. जंग में रोज रूस यूक्रेन के अलग अलग शहरों पर मिसाइलों बमों से हमले कर रहा है. इस दौरान कआ लोगों की जान जा चुकी है जबकि लाखों की तादाद में लोग यूक्रेन से पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं.
इस बीच रूस से नाराज कई देश उसपर प्रतिबंध लगा रहे हैं. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों के बीच रूस से तेल और प्राकृतिक गैस के आयात पर प्रतिबंध लगाने के बारे में बातचीत चल रही है. तेल और गैस आयात के बारे में पूछने पर ब्लिंकन ने सीएनएन से रविवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक दिन पहले इस विषय पर अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की थी.
बाइडन और पश्चिमी देशों ने अब तक रूस के ऊर्जा उद्योग पर प्रतिबंध नहीं लगाए हैं ताकि इससे उनकी अर्थव्यवस्थाओं पर असर नहीं पड़े. ब्लिंकन ने कहा, ‘‘हम अपने यूरोपीय साझेदारों और सहयोगियों से रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने की संभावना पर बात कर रहे हैं साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि दुनियाभर के बाजारों में तेल की पर्याप्त आपूर्ति रहे.’’
वहीं दूसरी तरफ भारत यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने की हर मुमकिन कोशिश में लगा हुआ है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Ukraine) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सूमी (Sumi) में फंसे भारतीय छात्रों (Indian students) को पोल्टावा (Poltava) के रास्ते पश्चिमी सीमाओं तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए भारतीय दूतावास की टीम पोल्टावा शहर में तैनात है. पुष्टि समय और तारीख जल्द ही जारी की जाएगी. दूतावास ने कहा है कि छात्रों को शॉर्ट नोटिस पर जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें:
कनाडा ने रूस के 10 लोगों पर लगाया प्रतिबंध
लंदन में कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बताया है कि कनाडा ने रूस के खिलाफ कुछ कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, हम लोकतंत्र की रक्षा करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करना जारी रखेंगे कि पुतिन को जवाबदेह ठहराया जाए. आज कनाडा इस अन्यायपूर्ण आक्रमण में शामिल 10 व्यक्तियों पर नए प्रतिबंधों की घोषणा कर रहा है.
रूस-यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की बातचीत जारी
रूस और यूक्रेन की जारी जंग के बीच दोनों देश एक बार फिर बातचीत के टेबल पर बैठे हैं. बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता शुरू हुई. इस बातचीत में कोई अंतिम समझौता होने के आसार हैं.
यूक्रेन से लौटे 17 हजार से ज्यादा भारतीय
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया है कि, ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 7 विशेष विमान द्वारा आज 1,314 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया है. अब तक 17,400 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है. आगे बताया गया कि, 73 विशेष विमानों द्वारा एयरलिफ्ट किए गए भारतीयों की संख्या 15,206 है. 201 भारतीयों के साथ आईएएफ की एक सी-17 विमान के आज शाम पहुंचने की उम्मीद है. IAF ने ऑपरेशन गंगा के तहत पहले 2056 यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 उड़ानें भरी थीं.
पीएम मोदी ने की रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की. फोन कॉल करीब 50 मिनट तक चली. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की. राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेनी और रूसी टीमों के बीच वार्ता की स्थिति पर PM मोदी को जानकारी दी. PM मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से आग्रह किया कि वे अपनी टीमों के बीच चल रही बातचीत के अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करें. PM मोदी ने सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में संघर्ष विराम और मानवीय गलियारों की स्थापना की घोषणा की सराहना की.
यूक्रेनी सैनिक ने 11 हजार सैनिकों को मार गिराया
यूक्रेन ने दावा किया कि युद्ध के दौरान यूक्रेनी सैनिक ने दुश्मन के 11 हजार सैनिकों को मार गिराया है. इसके अलावा 999 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 117 तोप, 290 टैंक, 50 रॉकेट लॉन्चर, 23 वायु रक्षा प्रणाली, 46 विमान, 68 हेलीकाप्टर, 454 ऑटोमोटिव उपकरण और 3 जहाज और नाव नष्ट हुए हैं.