Ukraine Russia War: केयर होम पर रूसी टैंक ने किया ओपन फायर, हमले में 56 बुज़ुर्गों की मौत
रूस के हमले के 25वें दिन भी यूक्रेन पर रूसी सेना का हमला जारी है. रूस यूक्रेन के शहरों पर लगातार बमबारी कर रहा है.
LIVE
Background
Russia Ukraine War Live: यूक्रेन और रूस के बीच पिछले 25 दिनों से चल रही जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. इन 25 दिनों में रूस ने लगातार यूक्रेन पर मिसाइलें बरसाई है, लगातार किए जा रहे हमले के कारण यूक्रेन के कई बड़े शहर तबाह हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ लाखों लोग देश छोड़ भाग रहे हैं. तबाही का आलम ये है कि युद्ध में संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक यूक्रेन में अब तक कम से कम 816 नागरिकों की जान जा चुकी है. वहीं संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि युद्ध की शुरुआत के बाद से यूक्रेन के अंदर लगभग 65 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. दूसरी तरफ यूक्रेन का कहना है कि रूस ने जो बम छोड़े हैं उसमें कई बम फटे ही नहीं, उन्हें निष्क्रिय करने में सालों लगेंगे.
यूएन रिफ्यूजी एजेंसी की मानें तो यूक्रेन के करीब 30 लाख लोग यानी 7 प्रतिशत जनता देश छोड़कर जा चुकी है. वहीं, एक अनुमान के मुताबिक यूक्रेन में रह रहे और विस्थापित हो चुके लोगों में 60 लाख ऐसे बच्चे हैं जो स्कूल से दूर हो चुके हैं. अब ऐसे बच्चों की मदद के लिए टेनिस जगत के सितारे रोजर फेडरर आगे आए हैं. उनके फाउंडेशन ने इन बच्चों की मदद के लिए 3.8 करोड़ रुपए दान करने का फैसला लिया है. रोजर फेडरर ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी.
फेडरर ने कहा है, 'मैं और मेरा परिवार यूक्रेन की तस्वीरें देखकर डरे हुए हैं. निर्दोष लोगों को इस तरह प्रभावित होते देख दिल टूट सा रहा है. हम यहां शांति के लिए खड़े हैं. हम लोग यूक्रेन के उन बच्चों की मदद करेंगे, जिन्हें देखभाल की सख्त जरूरत है.'
ये भी पढ़ें:
टैंक अटैक में 56 बुज़ुर्गों की मौत
र्वी यूक्रेन के क्रेमिना शहर में रूसी टैंक ने ओपन फायर कर दिया, जिसमें केयर होम में रह रहे 56 बुजुर्गों की मौत हो गई है. ये जानकारी लुहांस्क क्षेत्र के अध्यक्ष ने दी है.
क्वाड देशों ने यूक्रेन संकट पर भारत के रुख को स्वीकार किया
आस्ट्रेलिया ने रविवार को कहा कि ‘क्वाड’ के सदस्य देशों ने यूक्रेन संकट पर भारत के रुख को स्वीकार किया है और यह जाहिर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस युद्धग्रस्त देश (यूक्रेन) में संघर्ष को खत्म करने की अपील करने के लिए अपने संपर्कों का उपयोग कर रहे हैं. भारत में नियुक्त आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल का यह बयान मोदी और आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की सोमवार को होने वाली डिजिटल शिखर बैठक से एक दिन पहले आया. बैठक के दौरान दोनों नेताओं के यूक्रेन में स्थिति पर चर्चा करने की संभावना है. उन्होंने कहा, ‘‘क्वाड देशों ने भारत के रुख को स्वीकार किया है. हम समझते हैं कि हर देश का एक द्विपक्षीय संबंध है और यह विदेश मंत्रालय तथा प्रधानमंत्री मोदी की खुद की इन टिप्पणियों से स्पष्ट है कि उन्होंने संकट को खत्म करने की अपील करने के लिए अपने संपर्कों का उपयोग किया है.’’
ज़ेलेंस्की का बड़ा बयान
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा, "मैं पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हूं, लेकिन अगर बातचीत फेल होती है तो इसका मतलब वर्ल्ड वार 3 है."
यूक्रेन की मीडिया का बड़ा दावा
यूक्रेन की मीडिया ने मिलिट्री इंटेलिजेंस के हवाले से ये दावा किया है कि रूस में पुतिन को हटाने की तैयारी हो रही है.
स्कूल पर बमबारी
यूक्रेन के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि रूस ने मारियुपोल में घिरे हुए बंदरगार में एक स्कूल पर बमबारी की, जहां 400 लोग पनाह लिए हुए थे. रूस ने दावा किया है कि उसने फिर से यूक्रेन में हाइपरसॉनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है.