Ukraine Russia War Live Updates: रूस के साथ बातचीत पर कीव ने जारी किया बयान, कही ये बात
Ukraine Russia War Live Updates: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में यूक्रेनी सेना ने शुरू से ही जिस तरह मॉस्को सेना का मुकाबला किया है, उससे उसकी तारीफ हो रही है
LIVE
Background
Russia Ukraine War Live Update: रूस यूक्रेन युद्ध के बीच लगातार 28 दिनों से युद्ध चल रहा है. आज इस जंग का 28वां दिन है. एक तरफ जहां इस जंग की शुरुआत हुए लगभग एक महीना होने वाला है. वहीं दूसरी तरफ अब भी जंग खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहा है. 28 दिनों से रूस लगातार यूक्रेन के कई बड़ शहरों पर हमला कर रहा है. इन हमलो में हजारों की जान जा चुकी है जबकि लाखों लोग पलायन कर चुके हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में यूक्रेनी सेना ने शुरू से ही जिस तरह मॉस्को सेना का मुकाबला किया है, उससे उसकी तारीफ हो रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में यह तारीफ और बढ़ गई है. कई देश यूक्रेन के सपोर्ट में आ गए हैं और रूस के आक्रामक रूख को देख कई पश्चिमी देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं यूक्रेन की तारीफ की वजह है यूक्रेनी सेना का जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल. इस मिसाइल के जरिए यूक्रेनी सेना ने रूस की सेना पर खूब कहर बरपाया है और उनके कई टैंक नष्ट कर दिए हैं. सैन्य विशेषज्ञ भी इस बात को मान रहे हैं कि अमेरिका में बने इस हल्के लेकिन घातक हथियार ने यूक्रेन के सैनिकों की रूसी टैंकों और तोपखाने को भारी नुकसान पहुंचाने में काफी मदद की है. रूसी सैनिक जैसे-जैसे कीव की तरफ बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे ही यूक्रेनी सेना ने इसका इस्तेमाल तेज कर दिया है.
अमेरिका-यूक्रेन और रूस में जुबानी वार पलटवार
वहीं दूसरी तरफ जंग के बीच अमेरिका-यूक्रेन और रूस में जुबानी वार पलटवार भी जारी है. अमेरिका ने दावा किया है कि रूस इस युद्ध में अपना मकसद हासिल करने में नाकाम रहा. हालांकि इसके बावजूद भी यह युद्ध खत्म नहीं हो रहा है. वहीं अमेरिका के इस दावे पर रिएक्ट करते हुए क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यूक्रेन युद्ध हमारी योजना के मुताबिक ही चल रहा है.
ये भी पढ़ें:
अब हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव पर फोकस! सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने की मीटिंग
कीव की ओर से बयान जारी
कीव ने बुधवार को कहा कि रूस के साथ लगभग एक महीने की लड़ाई को समाप्त करने के लिए बातचीत "महत्वपूर्ण कठिनाइयों" का सामना कर रही, क्योंकि मास्को ने अमेरिका पर शांति प्रयासों में बाधा डालने का आरोप लगाया.
कंपनियों को मदद करेगा यूरोपीय संघ
यूरोपीय संघ ने यूक्रेन युद्ध से प्रभावित फर्मों के लिए राज्य सहायता को अधिकृत किया है.
विदेश सचिव लेंगे सुरक्षा परिषद की बैठक में हिस्सा
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला आज संयुक्त राष्ट्र और अरब देशों की लीग के बीच सहयोग पर सुरक्षा परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे.
कर रहे स्थिति सुधारने की कोशिश
यूक्रेन रूस जंग के बीच चीन का बयान सामने आया है. दरअसल चीन के विदेश मंत्री ने दोनों देशों के बीच एक सवाल के जवाब में कहा है कि चीन जंग से जुड़े विभिन्न लोगों (देशों) से चीन की बातचीत जारी है, इसमें स्थिति को सुधारने की कोशिश की जा रही है.
रूसियों ने 11 बस चालकों और चार बचावकर्मियों को किया अगवा
यूक्रेन की उप राष्ट्रपति इरिना वेरेश्चुक ने कहा कि रूसियों ने 11 बस चालकों और चार बचावकर्मियों को उनके वाहनों के साथ कब्जे में ले लिया है. उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.