Ukraine Russia War Live Updates: राजधानी कीव में रूसी सेना ने किया बड़ा हमला, दागे कई रॉकेट, तबाह हुआ शॉपिंग मॉल
Ukraine Russia War Live Updates: कल यूक्रेन के क्रेमिना शहर में रूसी टैंक ने ओपन फायर कर दिया, जिसमें केयर होम में रह रहे 56 बुजुर्गों की मौत हो गई है. ये जानकारी लुहांस्क क्षेत्र के अध्यक्ष ने दी है.
LIVE
![Ukraine Russia War Live Updates: राजधानी कीव में रूसी सेना ने किया बड़ा हमला, दागे कई रॉकेट, तबाह हुआ शॉपिंग मॉल Ukraine Russia War Live Updates: राजधानी कीव में रूसी सेना ने किया बड़ा हमला, दागे कई रॉकेट, तबाह हुआ शॉपिंग मॉल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/17fbb85c12c25f5a23c077a3b52f9598_original.jpg)
Background
Ukraine Russia War Live Updates: रूस और यूक्रेन जंग का आज 26वां दिन है. इस दौरान रूस ने लगभग यूक्रेन के सभी बड़े शहरों को तबाह कर दिया है. रूसी सेना ने सोमवार यानी आज इपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों से यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. वहीं दूसरी तरफ रूस द्वारा लगातार हो रहे आक्रमण में घायल हो रहे या मारे जा रहे लोगों को देख राष्ट्रपति जेलेंस्की पुतिन के साथ बातचीत कर कोई समाधान निकालने तैयार हो गए हैं.
इस बीच कल यूक्रेन के क्रेमिना शहर में रूसी टैंक ने ओपन फायर कर दिया, जिसमें केयर होम में रह रहे 56 बुजुर्गों की मौत हो गई है. ये जानकारी लुहांस्क क्षेत्र के अध्यक्ष ने दी है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (ओएचसीएचआर) ने रविवार को कहा कि 19 मार्च की मध्यरात्रि तक यूक्रेन में कम से कम 902 नागरिक मारे गए हैं और 1,459 घायल हुए हैं. ओएचसीएचआर ने कहा कि अधिकांश हताहत विस्फोटक हथियारों जैसे भारी तोपखाने और कई-लॉन्च रॉकेट सिस्टम, मिसाइल और हवाई हमलों की वजह से हुए. हालांकि माना जा रहा है कि वास्तविक टोल काफी अधिक है क्योंकि ओएचसीएचआर, जिसकी देश में एक बड़ी निगरानी टीम है जो अभी तक मारियुपोल सहित कई बुरी तरह से प्रभावित शहरों से हताहतों की रिपोर्ट प्राप्त करने या सत्यापित करने में सक्षम नहीं हो सकी है.
मारियुपोल में एक आर्ट स्कूल पर बमबारी
वहीं यूक्रेन के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि रूसी सेना ने बंदरगाह शहर मारियुपोल में एक कला स्कूल पर बमबारी की है, जिसमें कम से कम 400 लोगों ने शरण ली हुई थी. एक हफ्ते के अंदर यह दूसरा मौका है जब रूस ने ऐसी इमारत को निशाना बनाया गया, जहां आम नागरिकों ने शरण ले रखी थी. इससे पहले रूसी सैनिकों ने बुधवार को मारियुपोल में एक थिएटर पर भी बमबारी की थी. माना जा रहा है कि उसके भीतर करीब 1300 लोग थे.
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Politics: कल होगी BJP विधायकों की बैठक, सीएम के नाम का हो सकता है एलान
कीव पर बड़ा हमला
रविवार देर रात रूसी सेना ने कीव पर हमला शुरू कर दिया. रूस ने राजधानी पर कई रॉकेट छोड़े. धमाके ने एक मॉल को पूरी तरह तबाह कर दिया. दावा किया जा रहा है कि मॉल में कई लोग मौजूद थे.
अमेरिका ने दी चीन को चेतावनी
यूक्रेन रूस युद्ध का आज 26वां दिन है. अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने रविवार को चेतावनी दी कि रूस को सैन्य या वित्तीय मदद मुहैया करने का फैसला करने पर चीन को गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा.
रूसी सेना ने किया ब्लैक ईगल टैंक नष्ट
सुमी क्षेत्र में रूसी उपकरणों के काफिले के एक हिस्से को यूक्रेन ने तबाह कर दिया है. स्थानीय प्रशासन के प्रमुख दिमित्री ज़िवित्स्की ने कहा कि कब्जेदार स्थानीय कब्रिस्तान में भाग गए. इस हमले में रूस की मिलिट्री इंडस्ट्री का गौरव कहा जाने वाला ब्लैक ईगल टैंक नष्ट हो गया है.
भारत पहुंचा भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर
यूक्रेन में मरने वाले भारतीय छात्र नवीन शखरप्पा का पार्थिल शरीर आज भारत पहुंचा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. सीएम ने कहा था कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे बच्चे(नवीन शेखरप्पा) की यूक्रेन में जान चली गई. नवीन का पार्थिव शरीर यूक्रेन से यहां लाना बहुत मुश्किल था. ये बहुत साहस की बात है. हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और सरकार ने ये करके दिखाया.
भारत पहुंचा भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर
यूक्रेन में मरने वाले भारतीय छात्र नवीन शखरप्पा का पार्थिल शरीर आज भारत पहुंचा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. सीएम ने कहा था कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे बच्चे(नवीन शेखरप्पा) की यूक्रेन में जान चली गई.। नवीन का पार्थिव शरीर यूक्रेन से यहां लाना बहुत मुश्किल था. ये बहुत साहस की बात है. हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और सरकार ने ये करके दिखाया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)