Ukraine Russia War Live Updates: बैन से भड़का मॉस्को जब्त करेगा अमेरिकी कंपनियों की संपत्ति, रूस-यूक्रेन के बीच कुछ देर में होगी मीटिंग
Ukraine Russia Live Updates: युद्ध विराम को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत भी हुई है लेकिन उसका कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है. इसी बीच अब दोनों देश एक और कोशिश करने वाले हैं.
LIVE
Background
Ukraine Russia Live Updates: रूस-यूक्रेन जंग का आज 19वां दिन है. इस युद्ध को शुरू हुए लगभग 2 सप्ताह से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक युद्ध विरान के कोई संकेत नहीं मिले हैं. बीते रविवार रूसी सेना ने कीव के पास इरपिन में जमकर गोलीबारी की जिसके कारण एक अमेरिकी पत्रकार और एख फिल्म निर्माता की जान चली गई. वहीं यूक्रेन का मैरियूपोल शहर पूरी तरह बरबाद हो चुका है. यहां रह रहे लोगों के लिए दिक्कतें और भी पढ़ने वाली है क्योंकि यहां भोजन और पानी भी अब खत्म होने की कगार पर है.
हालांकि, युद्ध विराम को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत भी हुई है लेकिन उसका कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है. इसी बीच अब दोनों देश एक और कोशिश करने वाले हैं. आज फिर बातचीत होनी है. यह वार्ता वीडियो कॉल के जरिए होगी. रूस-यूक्रेन वार्ता सोमवार को 10:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) वीडियो लिंक के माध्यम से शुरू होगी. स्पुतनिक ने यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के हवाले से यह रिपोर्ट किया है.
यूक्रेन पर रूसी हमले से शीतयुद्ध की प्रतिध्वनि सुनाई देने लगी
रूस से दुश्मनी, एक छद्म रणभूमि, परमाणु हथियारों की होड़, ये कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं जिनके बारे में अमेरिकियों की कई पीढ़ियां मानती हैं कि यह पुराने दिनों जैसा है. यूक्रेन पर हमले से अमेरिका के लिए उसके चिरपरिचत शत्रु रूस के साथ शीतयुद्ध जैसी भावना तेजी से प्रतिध्वनित हो रही है. एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति को वैचारिक लड़ाई नजर आ रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘‘हम लोकतंत्र की रक्षा करेंगे.’’
अमेरिका के लिए रूस फिल्म या टेलीविजन के खलनायक किरदार से पीछे हटा ही नहीं. अब क्रेमलिन के साथ फिर उसका तनाव हो गया है जिसकी पूरी भू-राजनीतिक पटकाथा तैयार हो गयी है. अब फिर पूरब और पश्चिम के बीच वैमनस्य की बयार बह चली है. जार्जटाउन विश्वविद्यालय में इतिहास एवं अंतरराष्ट्रीय विषय के प्रोफेसर और वूड्रो विल्सन सेंटर की शीतयुद्ध अंतरराष्ट्रीय इतिहास परियोजना के निदेशक रह चुके जेम्स हर्शबर्ग ने कहा, ‘‘यह बिल्कुल शीतयुद्ध जैसा प्रतिध्वनित होता है’’
ये भी पढ़ें:
Ukraine Russia War: यूक्रेन में रूसी हमले से मारियुपोल समेत कई शहर बर्बाद, सैटेलाइट तस्वीरें वायरल
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के मिलिट्री ट्रेनिंग ग्राउंड पर रूस की एयर स्ट्राइक, 35 की मौत, 134 घायल
Donetsk और Luhansk के पास कुछ नए इलाकों पर कब्जा
रूसी सेना ने रविवार को Donetsk और Luhansk के पास कुछ नए इलाकों पर कब्जा कर लिया है. इन इलाकों को रूसी सेना ने यूक्रेन से अलग नए देश के रूप में मान्यता दी थी.
रूस का दावा- यूक्रेन के 3,920 सैन्य बेस को किया नष्ट
रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूसी सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन शुरू होने के बाद से यूक्रेन के 3,920 सैन्य बेस को नष्ट कर दिया है.
रूस-यूक्रेन के बीच कुछ देर में होगी मीटिंग
रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के बीच थोड़ी देर में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चौथे दौर की मीटिंग होगी. यूक्रेन की तरफ से इसमें गृह मंत्रालय के सलाहकार Anton Gerashchenko शामिल होंगे.
रूस करेगा अमेरिकी कंपनियों की संपत्ति जब्त
रूस पर कई देशों ने पाबंदियां लगा दी है जिसके कारण अब रूस बौखला गया है. मिली जानकारी के अनुसार रूसने Coca-Cola, McDonald's, Procter & Gamble, IBM जैसी अमेरिकी कंपनियों को धमकी दी है कि उनके अधिकारियों की गिरफ्तारी हो सकती है और संपत्ति भी जब्त की जा सकती है.
ऑस्ट्रेलिया ने 33 रूसी कुलीन वर्गों और व्यापारियों पर लगाए प्रतिबंध
ऑस्ट्रेलिया ने 33 रूसी कुलीन वर्गों, व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने "रूस के लिए आर्थिक या रणनीतिक महत्व" वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाए, इनमें ओलिगार्च रोमन अब्रामोविच, गज़प्रोम के सीईओ एलेक्सी मिलर और रोसिया बैंक के अध्यक्ष दिमित्री लेबेदेव शामिल हैं.