Ukraine Russia War Live Updates: रूस के खिलाफ 141 देशों ने किया वोट, 5 देशों ने विरोध में किया मतदान

Ukraine- Russia War Live:  यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच अफरातफरी और दहशत का माहौल है. यूक्रेन छोड़कर भागने वालों की संख्या में भी बड़ा इजाफा हुआ है.

ABP Live Last Updated: 02 Mar 2022 10:57 PM
141 देशों ने यूएनजीए में रूस के खिलाफ की वोटिंग

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले की कड़ी निंदा करने वाला प्रस्ताव पारित किया. संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस के खिलाफ प्रस्ताव को बहुमत से पारित कर दिया गया. विशेष इमरजेंसी बैठक के बाद प्रस्ताव पारित कर दिया गया. 141 देशों ने इस वोटिंग के दौरान रूस के खिलाफ मतदान किया, जबकि 5 देशों ने रूस का साथ दिया. इस वोटिंग में 35 देश अनुपस्थित रहे.

पीएम मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात

यूक्रेन के शहरों में रूस की लगातार हो रही बमबारी के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है. पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने को लेकर राष्ट्रपति पुतिन से बात की. 

बेलारूस के 22 सैन्य अधिकारियों पर प्रतिबंध

यूक्रेन पर हमले को लेकर यूरोपीय संघ ने बेलारूस के 22 सैन्य अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया.

रूस के तेल आयात पर प्रतिबंध 'ऑफ द टेबल' नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का कहना है कि रूस के तेल आयात पर प्रतिबंध 'ऑफ द टेबल' नहीं हैं.

पीएम मोदी आज रात 8:30 बजे हाई लेवल मीटिंग करेंगे

यूक्रेन के खारकीव में रूस के तेज़ होते हमले के बीच बुधवार को एक घंटे के भीतर यूक्रेन में मौजूद भारतीय एंबेसी ने दो एडवाइज़री जारी की. एडवाइज़री में एंबेसी ने भारतीयों से तुरंत खारकीव खाली करने को कहा. ऐसे में पीएम मोदी आज रात 8:30 बजे यूक्रेन के मुद्दे पर एक हाई लेवल मीटिंग करेंगे.

'अब तक 17 हजार भारतीय छोड़ चुके हैं यूक्रेन'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है.  हम अनुमान लगाते हैं कि हमारी सलाह जारी होने के बाद से लगभग 17,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन की सीमाओं को छोड़ चुके हैं. 

रूस की नाटो को चेतावनी

यूक्रेन से जंग के सातवें दिन रूस ने नाटो को चेतावनी दी है. रूस ने कहा है कि नाटो लगातार यूक्रेन को हथियार सप्लाई कर रहा है. इस बात की गारंटी नहीं कि हम नाटो को जवाब नहीं देंगे. 

रूस ने जारी ऑपरेशन का पहला वीडियो

यूक्रेन में ऑपरेशन को लेकर रूस ने पहला वीडियो जारी किया है. रूसी सेना का ये पहला आधिकारिक वीडियो है. हेलिकॉप्टर में रूसी जवान पोजिशन लिए दिख रहे हैं. 

जेलेंस्की ने की बोरिस जॉनसन से बात

यूक्रेन के हालात को लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बात की है. 

'क्रीमिया रूस का हिस्सा है'

रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लवरोव ने कहा है कि क्रीमिया रूस का हिस्सा है. क्रीमिया को लेकर किसी तरह का शक न हो.  

खारकीव में हमले में चार लोगों की मौत

यूक्रेन के खारकीव में रूस के हमले में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 9 लोग घायल हैं. 

रूस ने दी परमाणु हमले की चेतावनी

रूस ने परमाणु युद्ध की चेतावनी दी है. रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि तीसरा विश्व युद्ध महाविनाशकारी होगा. उन्होंने कहा कि तीसरा विश्व युद्ध परमाणु हमले वाला होगा.

यू्क्रेन से बातचीत के लिए तैयार रूस

रूस यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार है. रूस ने कहा है कि वह यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल का इंतजार करेगा. दोनों देशों के बीच आज रात वार्ता हो सकती है.

रूस में यूक्रेन के खिलाफ जंग का विरोध

रूस में यूक्रेन के खिलाफ जंग का विरोध हो रहा है. रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी ने राष्ट्रव्यापी युद्ध-विरोधी विरोध का आह्वान किया है. 

नवीन की मौत पर रूसी राजदूत ने जताया दुख

रूस के राजदूत ने कहा कि हमें भारतीय छात्र नवीन की मौत पर दुख है, लेकिन उनकी मौत की कारणों की जांच होनी चाहिए. रूस के राजदूत ने कहा कि हम जो हमले कर रहे हैं वह सिर्फ और सिर्फ सैन्य ठिकानों पर कर रहे हैं. रिहायशी इलाकों पर और यूक्रेन के लोगों पर नहीं कर रहे हैं. रूस के राजदूत ने कहा कि रूस पर जो प्रतिबंध लगे हैं उसका कोई भी असर भारत के साथ ना तो एस-400 मिसाइल डील पर होगा और ना ही किसी और तरीके रक्षा सौदे पर. भारत के साथ रूस का व्यापार पहले की तरह ही चलता रहेगा.


 

रूस के 6 हजार जवानों को मार गिराया

यूक्रेन रूस संकट के बीच राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि जंग के पिछले छह दिनों में यूक्रेनी सेना ने रूस के 6 हजार जवानों को मार गिराया है.

कितने भारतीयों को यूक्रेन से अभी तक निकाला गया, राहुल गांधी ने पूछा

राहुल गांधी ने 'मिशन गंगा' को लेकर केंद्र सरकार से कई सारे सवाल पूछे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारत सरकार से पूछा है कि कितने भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से अभी तक निकाला गया है और कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं.

खारकीव मिलिट्री अकादमी पर रूस ने किया हमला
रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर दिया है. इसी बीच आज रूसी सेना ने खारकीव मिलिट्री अकादमी पर हमला किया है. ये हमला रॉकेट से किया गया है.
भारत पाकिस्तानी और तुर्की के छात्रों की भी कर रहा है मदद

यूक्रेन से रोमानिया के बुचारेस्ट शहर आए भारतीय छात्रों ने कहा कि कई चेकपॉइंट्स से सुरक्षित निकलने में तिरंगे ने न सिर्फ उनकी बल्कि पाकिस्तानी और तुर्की के छात्रों की भी मदद की. ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय छात्रों को यूक्रेन से बाहर निकाला जा रहा है. इन छात्रों के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया के शहर से विशेष फ्लाइट्स उड़ाई जा रही हैं. इस काम में एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो के विमान लगे हुए हैं. 

रोमानिया से दिल्ली पहुंची फ्लाइट
यूक्रेन से भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 1942 रोमानिया से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई है. 
स्मृति ईरानी ने क्षेत्रीय भाषाएं बोलकर स्वागत किया

यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों का केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने क्षेत्रीय भाषाएं बोलकर स्वागत किया. दरअसल ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीयों को लेकर आए विमान में जाकर मंत्री स्मृति ईरानी ने उनसे मुलाकात की और उनको स्वागत किया.


 





भारत सरकार ने यूक्रेन से लगे देशों में बनाए 24x7 एक्टिव कंट्रोल रूम
भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाक गणराज्य में कंट्रोल रूम बनाए हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीय जारी किए गए नंबरों पर कॉल कर मदद हासिल कर सकते हैं.

 




रूसी सेना की हवाई टुकड़ियां खारकीव में हुईं लैंड
यूक्रेनी सेना ने कहा, "रूसी सेना की हवाई टुकड़ियां खारकीव में लैंड हुई हैं, और उन्होंने एक अस्पताल पर हमला किया है. फिलहाल लड़ाई जारी है..."

 




रूसी सेना ने पैराट्रूपर्स ने खारकीव में हॉस्पिटल को बनाया निशाना

यूक्रेन के शहर खारकीव में आज सुबह से हवाई हमले तो नहीं हुए, लेकिन इस बीच वहां रूसी पैराट्रूपर्स उतरे हैं, जिन्होंने हॉस्पिटल को निशाना बनाया है. फिलहाल वहां गोलीबारी हो रही है.

खारकीव में घुसे रूसी सैनिक

खारकीव शहर में रूसी सैनिक एयरस्ट्राइक कर रहे थे, वहां रूस की लैंडिंग फोर्स उतर गई है. यहां रूसी सैनिक और यूक्रेनी लड़ाकों के बीच जंग जारी है.

खेरसॉन के दो ठिकाने और बंदरगाह पर कब्जा

रूसी सेना के खेरसॉन के दो ठिकाने और बंदरगाह पर कब्जा कर लिया. 

रूसी सेना ने Kherson पर किया कब्जा

रूसी सेना ने Kherson पर कब्जा कर लिया है. दूसरी तरफ कीव-खारकीव में बमबारी भी तेज हो गई है.

भारतीय राजदूत से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

यूक्रेन रूस संकट के बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यूक्रेन में फंसे भारतीयों को किस तरह से वहां से निकाला जाए और भारत लाया जाए. इसको लेकर रोमानिया और मॉल्डोवा के भारतीय राजदूत, राहुल श्रीवास्तव जी से मुलाकात की.

छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई- विदेश मंत्री एस जयशंकर

यूक्रेन से भारतीयों के रेस्क्यू को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ' पिछले 24 घंटों में अब छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं. जिसमें पोलैंड से पहली उड़ानें शामिल हैं. यूक्रेन से 1377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया. 


 





जेलेंस्की ने बाइडेन से बात कर सैन्य सहायता मांगी

रूस के तेज होते हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बाइडेन से बात कर सैन्य सहायता मांगी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदीमीर ज़लेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच फोन पर बात हुई है. इस बातचीत में रक्षा सहयोग और रूसी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बात हुई है.

तानाशाह को उसके किए की सजा देना बेहद जरूरी- बाइडेन

बाइडेन ने आगे कहा, ''यूरोपियन यूनियन एकजुट है. हम यूक्रेन के लोगों पर गर्व करते हैं. अब तानाशाह को उसके किए की सजा देना बेहद जरूरी है.'' उन्होंने कहा, ''पुतिन ने सोच समझकर यूक्रेन पर हमला किया है. अब आर्थिक प्रतिबंधों से रूस कमजोर होगा.''

रूस ने दुनिया की नींव हिलाने की कोशिश की है- बाइडेन

बाइडेन ने कहा, ''रूस ने दुनिया की नींव हिलाने की कोशिश की है. रूस को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. हम रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं. सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया के काफी देश यूक्रेन के साथ खड़े हैं.'' इस दौरान बाइडेन ने एलान किया कि अमेरिका रूस के लिए अपना एयरबेस बंद कर रहा है.

यूरोपियन यूनियन के देश यूक्रेन के साथ

बाइडेन ने कहा कि पुतिन इस वक्त दुनिया से इतने अलग-थलग हो चुके हैं, जितना कि वह पहले कभी नहीं हुए. उन्होंने कहा कि यूरोपियन यूनियन के करीब 27 देश इस वक्त यूक्रेन के साथ हैं.

एक बिलियन डॉलर की मदद करेगा US

बाइडेन ने एलान किया कि अमेरिका यूक्रेन को एक बिलियन डॉलर की मदद देने जा रहा है. बाइडेन ने कहा कि हम NATO देशों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

यूक्रेन के लोगों ने दिखाया साहस- बाइडेन

रूस ने सोचा कि हम यूक्रेन को रौंद देंगे, लेकिन यूक्रेन के लोगों ने रूस को कड़ा जवाब दिया है. यूक्रेन के लोगों ने साहस दिखाया है. अमेरिका यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा है-  बाइडेन

यूक्रेन में सैनिक भेजेगा बेलारूस

बेलारूस इन दो देशों के बीच चल रही युद्ध में रूस के साथ आ सकता है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि बेलारूस उनके खिलाफ यूक्रेन में सैनिक भेज सकता है. हालांकि इसपर अबतक बेलारूस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. 

रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत आज

रूस-यूक्रेन के बीच आज होगी दूसरे दौर की बातचीत है. बातचीत से पहले यूक्रेन ने कहा कि रूस को बमबारी बंद करनी होगी. दूसरी तरफ यूक्रेन मसले पर इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में 7 और 8 मार्च को सुनवाई होगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति करेंगे State of the Union को संबोधित

. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज अपना पहला स्टेट ऑफ द यूनियन (एसओटीयू) संबोधन देंगे. संबोधन भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7.30 बजे शुरू होगा. संबोधन से पहले कैपिटल क्षेत्र के चारों ओर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 

बैकग्राउंड

Ukraine- Russia War Live: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग का आज 7वां दिन है. 24 फरवरी से शुरू इस जंग ने यूक्रेन की हालत खराब कर दी है.  इन सात दिनों में यूक्रेन पर रूस ने रुक-रुक कर कई मिसाइले छोड़ दी है. इन हमलों से यूक्रेन लगभग तबाह हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ बेलारूस में दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया. इस युद्ध में ना तो रूस और ना ही यूक्रेन झुकने को तैयार है. रूसी सेना फिलहाल यूक्रेन की में कई जगहों पर धमाके कर चुकी है. 


दोनों देशों के बीच चल रही जंग से पूरे पूर्वी यूरोपीय देश में भारी तबाही मची है. करीब 40 मील के काफिले में रूस के टैंक और अन्य सैन्य वाहन कूच कर रहे हैं. यूक्रेन के अधिकारियों ने खारकीव और कीव के बीच ओख्तिरका शहर में एक सैन्य अड्डे पर हमले का विवरण और तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि कुछ स्थानीय निवासियों के साथ 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं.


इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ फोन पर बातचीत की है. उन्होंने बताया कि इस दौरान रूस विरोधी प्रतिबंधों और यूक्रेन (Ukraine) की रक्षा सहायता पर चर्चा हुई. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लिखा, “रूस विरोधी प्रतिबंधों और यूक्रेन को रक्षा सहायता पर अमेरिकी नेतृत्व पर चर्चा की. हमें जल्द से जल्द हमलावर को रोकना चाहिए. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद!”



ये भी पढ़ें:


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.