जंग में रूस की सेना को अब तक कितना हुआ नुकसान? यूक्रेन की सरकार का ये है दावा
रूस ने यूक्रेन के कई सैन्य ठिकानें और हथियार नष्ट किए हैं तो यूक्रेन की सरकार का भी दावा है कि रूस के हजारों सैनिक, टैंक, एयरक्राफ्ट हेलीकॉप्टर समेत कई अन्य हथियार तबाह किए हैं
Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच बुधवार को 21वें दिन भी जंग जारी है. रूसी सैनिकों के हमले में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए हैं. वहीं बड़ी-बड़ी इमारतों, स्कूलों और अस्पतालों तक को टारगेट किया गया है. भारी संख्या में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. बम और मिसाइलों के जरिए लगातार हमले किए जा रहे हैं. यूक्रेन की सेना भी रूसी सैनिकों को अपनी क्षमता के हिसाब से जवाब दे रही है. रूस और यूक्रेन दोनों ने ही एक दूसरे के हजारों सैनिकों को मारने के दावे किए हैं. रूस ने यूक्रेन के कई ठिकानें और हथियार नष्ट किए हैं तो यूक्रेन की सरकार का भी दावा है कि रूस के हजारों सैनिक, टैंक, एयरक्राफ्ट हेलीकॉप्टर समेत कई अन्य हथियार नष्ट किए हैं. आईए जानते हैं कि इस जंग में रूस को कितना नुकसान पहुंचा है.
जंग में रूस को कितना नुकसान?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस को भी काफी नुकसान पहुंचा है. रूस के कई हजार सैनिकों के मारे जाने का दावा यूक्रेन की सरकार कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की सरकार का कहना है कि 24 फरवरी से अब तक युद्ध में 13800 रूसी सैनिक मारे गए हैं. वही रूस के कई टैंक और एयरक्राफ्ट भी तबाह हुए हैं. बताया जा रहा है कि यूक्रेन की सेना ने रूस के 430 टैंक, 1375 हथियारों से लैस कॉम्बैट वाहन, 190 आर्टिलरी सिस्टम को तबाह कर दिया है. इसके साथ ही एयर डिफेंस की 43 यूनिट बर्बाद कर दिए.
रूस के 84 एयरक्राफ्ट और 108 हेलीकॉप्टर तबाह
इसके अलावा जंग में रूस के 84 एयरक्राफ्ट और 108 हेलीकॉफ्टर भी मार गिराए जाने का दावा किया गया है. 819 ऑटोमेटिव उपकरण, 3 जहाज या वोट भी तबाह किए गए हैं. इसके साथ ही यूक्रेन ने रूस के 60 फ्यूल और लुब्रिकैंट्स वाले टैंक, 11 ऑपरेशनल टैक्टिकल लेवल, 10 स्पेशल उपकरण नष्ट कर दिए हैं. 24 फरवरी से व्लादिमीर पुतिन की ओर सैन्य कार्रवाई के आदेश जारी होने के बाद से लगातार दोनों देशों की सेनाओं के बीच हमले किए जा रहे हैं. जंग में भारी संख्या में आम नागरिक हताहत हुए हैं. वही लाखों की संख्या में यूक्रेन से लोगों का पलायन हुआ है.
ये भी पढ़ें: