Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने के लिए भारत सरकार ने 26 फ़रवरी से 'ऑपरेशन गंगा' (Operation Ganga) शुरू किया है. ऑपरेशन गंगा के तहत 26 फ़रवरी से 10 मार्च तक की उड़ानें तय कर दी गई हैं. इसके लिए 6 निजी विमान कंपनियों और इंडियन एयरफ़ोर्स (IAF) का बोईंग C-17 ग्लोबमास्टर विमान काम पर जुटा हुआ है. ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक कुल 100 फ्लाइट्स की घोषणा की गई है. इसमें आख़री फ़्लाइट 10 मार्च को हंगरी के बुडापेस्ट से वाया दुबई दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और 11 मार्च को देर रात दिल्ली पहुंचेगी. 


कुल 6 स्थानों से लाए जा रहे हैं यूक्रेन से निकले भारतीय छात्र 


यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय छात्रों (Indian Students) को जो भी सुरक्षित बॉर्डर मिल रहा है वहां से वो यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जा रहे हैं और इन स्थानों से इन्हें भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत भारत वापस ला रही है. यूक्रेन के पड़ोस के देशों की 6 जगहों से भारत के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत विमान उड़ान भर रहे हैं. 


6 जगहों से ऑपरेशन गंगा की कुल उड़ानें 


26 फ़रवरी से 10 मार्च तक की आपरेशन गंगा के तहत कुल उड़ानों की बात करें तो-


1. रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से कुल 38 उड़ानें हैं


2. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से कुल 36 उड़ाने हैं 


3. पोलैंड के शहर रेज़ज़ो से कुल 13 उड़ानें हैं. 


4. रोमानिया के शहर सुसेआवा से कुल 6 उड़ानें हैं. 


5. स्लोवाकिया के शहर कोसिसे से कुल 6 उड़ानें हैं. 


6. स्लोवाकिया के शहर ब्रैटिस्लावा से 1 उड़ान है. 


ऑपरेशन गंगा में सहयोग दे रही उड़ानें 


ऑपरेशन गंगा में कुल 6 निजी विमानन कम्पनियां अपनी सेवाएं दे रही हैं. इनके अलावा वायु सेना के बोईंग C-17 ग्लोबमास्टर विमान भी बड़ी संख्या में छात्रों को ला रहे हैं. जहां निजी कंपनियों के विमान में अधिकतम 350 सीटें होती हैं वहीं ग्लोबमास्टर में आवश्यकतानुसार 600 सीटें लगाई जा सकती हैं. ऑपरेशन गंगा में सहयोग दे रही निजी विमान कंपनियां हैं-


1. एयर इंडिया


2. एयर इंडिया एक्सप्रेस


3. इंडिगो


4. स्पाईसजेट


5. एयर एशिया 


6. गो एयर


ये भी पढ़ें:


प्राइवेट जेट को ट्रैक कर पहले Elon Musk की नाक में किया था दम, अब वही अमेरिकी युवक पड़ा पुतिन के पीछे


Ukraine Russia War: यूक्रेन में जंग से और खराब हुए हालात, मानवीय संकट को लेकर UNSC में होगी आपात बैठक