Ukraine Russia War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की ब्रिटिश पीएम जॉनसन से बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Ukraine Russia War: बॉरिस जॉनसन ने मंगलवार को यूक्रेन के पड़ोसी और ब्रिटेन के यूरोपीय सहयोगी देशों-पोलैंड और एस्टोनिया का दौरा किया.
Ukraine Russia War: यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच जंग का आज (मंगलवार, 2 मार्च) सातवां दिन है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के साथ बातचीत की है.
जेलेंस्की ने इस बातचीत के बारे में ट्वीट करते हुए बताया कि ब्रिटिश पीएम को यूक्रेन की रक्षा और और नागरिक आबादी के खिलाफ रूस के नवीनतम अपराधों के बारे में सूचना दी. उन्होंने लिखा, “हम आक्रामकता का मुकाबला करने में निरंतर महत्वपूर्ण सहायता के लिए आभारी हैं. भागीदारों के साथ मिलकर रक्षा कर रहे हैं!”
Coordinated actions with 🇬🇧 Prime Minister @BorisJohnson. Reported on the course of 🇺🇦 defense and the latest crimes of Russia against the civilian population. We are grateful for 🇬🇧 continued significant assistance in combating aggression. Together with partners we defend 🇺🇦!
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) March 2, 2022
इस बीच बॉरिस जॉनसन ने यूक्रेन के पड़ोसी और ब्रिटेन के यूरोपीय सहयोगी देशों-पोलैंड और एस्टोनिया का दौरा किया. उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, “कल पोलैंड और एस्टोनिया का उपयोगी दौरा. ब्रिटेन और नाटो सहयोगी पुतिन के शासन पर अधिकतम दबाव बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.
इससे पहले मंगलवार को जॉनसन ने कहा, "आज मैं पोलैंड और एस्टोनिया का दौरा करूंगा, दो देश जो यूक्रेन में मौजूदा संकट से बुरी तरह प्रभावित हैं. हमने ऐसे मूल्यों को साझा किया है जिनकी रक्षा करना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि मानवीय स्थिति बदतर होती जा रही है.’’
बता दें ब्रिटेन के विदेश सचिव लिज़ ट्रस द्वारा सोमवार को हाउस ऑफ कॉमंस में रूस के खिलाफ और सख्त प्रतिबंधों की रूपरेखा तैयार किए जाने के बाद जॉनसन की यह यात्रा हुई.
इस बीच रूस और यूक्रेन के बीच घमासान युद्ध जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि इस युद्ध में यूक्रेन ने अब तक रूस के करीब 6000 सैनिकों को मार गिराया है. दूसरी तरफ रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उनकी सेना ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसन पर कब्ज़ा कर लिया है.
यह भी पढ़ें: