यूक्रेन से जंग में मारे गए करीब 10000 रूसी सैनिक, एक अखबार की रिपोर्ट में किया गया दावा
क्रेमलिन समर्थक टैब्लॉयड की वेबसाइट ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि रूस ने युद्ध में 10,000 सैनिकों को खो दिया. बाद में प्रकाशन द्वारा इस आंकड़े को जल्दी से हटा दिया गया था.
रूस और यूक्रेन के बीच 28वें दिन भी जंग जारी है. रूसी सैनिक यूक्रेन में तबाही मचा रहे हैं तो वही इस युद्ध में रूस ने लगभग 10,000 सैनिकों को खो दिया है. क्रेमलिन समर्थक टैब्लॉयड की वेबसाइट ने एक रिपोर्ट में दावा किया है. डैमेज कंट्रोल मूव में प्रकाशन द्वारा इस आंकड़े को जल्दी से हटा दिया गया था लेकिन इससे पहले इसके स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर प्रसारित हो गए थे. सरकार समर्थक वेबसाइट कोम्सोमोल्स्काया प्रावदा ने रविवार को एक स्टोरी प्रकाशित की जिसमें रूसी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यूक्रेनी समकक्षों द्वारा रिपोर्ट किए गए हताहतों की संख्या पर चर्चा की. उधर यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया कि इस जंग में 15,000 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं.
रूस के 10,000 सैनिकों के मारे जाने का दावा
रिपोर्ट के मुताबिक रूसी पक्ष ने कहा है कि यूक्रेन में 9,861 सैनिक मारे गए, 16,153 घायल हुए हैं. द डेली मेल के अनुसार इसे एक यूक्रेनी समर्थक कर्मचारी का काम माना जा रहा था. रूस ने आधिकारिक तौर पर 2 मार्च को 498 मौतों को स्वीकार किया था. प्रावदा पर लेख के एक नए संस्करण में कोई आंकड़ा नहीं है. यह रूस की प्रगति का एक सकारात्मक लेखा-जोखा रखता है जिसमें कहा गया है कि दो टैंक, तीन पैदल सेना से लड़ने वाले वाहन, छह फील्ड आर्टिलरी और मोर्टार, साथ ही साथ एक यूक्रेनी राष्ट्रवादी गठन के लगभग 60 आतंकवादी खत्म कर दिए गए.
यूक्रेन के कई शहर तबाह
यूक्रेन पर रूस के हमले का करीब एक महीना होने वाला है और अब तक मास्को यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा नहीं कर पाया है. हालांकि रूस की ओर से लगातार हमले जारी हैं जिससे यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए हैं. अब तक, रूस ने 2 मार्च के बाद आधिकारिक हताहतों की पुष्टि नहीं की है. पिछले हफ्ते, द न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा था कि 7,000 रूसी सैनिक मारे गए हैं. कुछ और मीडिया रिपोर्टों में ये संख्या 3,000 से 10,000 के बीच बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:
सऊदी अरब ने कहा, कच्चे तेल की ऊंची कीमत के लिए वह जिम्मेदार नहीं