रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज 26वां दिन है. इन 26 दिनों में रूसी सैनिकों ने यूक्रेन को लगभग तबाह कर दिया है. कई शहरों पर लगातार बमबारी की गई. युद्ध के कारण सैकड़ों लोगों को अपना घर छोड़ अन्य देशों में शरणार्थी की तरह रहना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ ये लड़ाई केवल रूस और यूक्रेन के बीच नहीं बल्कि दुनिया भर में फैल गया है. कई देश रूस द्वारा अपनाए जा रहे इस रुख से नाराज होकर उसपर प्रतिबंध लगा रहे है. 


एक तरफ जहां अन्य देश के राजनेता इस युद्ध को खत्म करने के लिए बार बार दोनों देशों के राजनेताओं से युद्ध रोक देने की अपील कर रहे हैं वहीं एक जंग सोशल मीडिया पर भी छिड़ चुकी है. लोग पुतिन और जेलेंस्की को लेकर अपना अपना मत दे रहे हैं. 


सेना बना रहे यूक्रेनियन महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को बंधक


इसी दौरान कल मैरियुपोल के स्थानीय प्रशासन ने दावा किया है कि रूसी सैनिक जबरदस्ती हजारों यूक्रेनियन महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को बंधक बनाकर अपने साथ रूस ले गए है. वहीं दूसरी तरफ पुतिन का कहना है कि रूसी सेना ने बड़ी संख्या में लोगों को युद्धक्षेत्र से बचाकर रूस में शरण दिया है. जिसे देखते हुए पुतिन की तुलना एडॉल्फ हिटलर से की गई. मारियुपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने मास्को के कार्यों की तुलना "द्वितीय विश्व युद्ध की भयावह घटनाओं से की, जब नाजियों ने लोगों को जबरन पकड़ लिया."


मैरियुपोल में हमले जारी


दरअसल रूसी सैनिक  पिछले तीन हफ्ते से सामरिक रूप से अहम बंदरगाह शहर मारियुपोल पर बमबारी कर रहे हैं और शहर की स्थिति काफी खराब हो गई है. मारियुपोल के अधिकारियों के मुताबिक कम से कम 2,300 लोग मारे गए हैं और उनमें से कुछ को सामूहिक कब्रों में दफनाया गया है. शहर में भोजन, पानी और बिजली की किल्लत हो गयी है.


ये भी पढ़ें:


Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा- युद्ध में अभी तक 14700 रूसी सैनिक गंवा चुके हैं जान


पाकिस्तान के गृह मंत्री का बिलावल भुट्टो पर निशाना, कहा- अभी सियासत में दूध के दांत नहीं निकले और...