यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. एक तरफ यूक्रेन का कहना है कि रूस लगातार मासूम नागरिकों को टारेगट कर रहा है, वहीं रूस का दावा है कि उसके हमले में रिहायशी इलाकों को नुकसान नहीं पहुंच रहा. रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार 2 मार्च को दावा किया कि रूसी विमानों ने हवाई हमले में यूक्रेन की राजधानी स्थित मुख्य टीवी टावर को निष्क्रिय कर दिया. इसके साथ ही कहा कि हमले में रिहायशी इमारतों को निशाना नहीं बनाया गया.


टावर हमले में 5 लोगों की मौत
मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव ने हवाई हमले में मरने वालों की जानकारी नहीं दी और यह भी नहीं बताया कि करीब ही मौजूद हॉलोकॉस्ट पीड़ितों (द्वितीय विश्वयुद्ध में यहूदी नरसंहार) की याद में बने बाबी यार स्मारक को कितना नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि हमले का मकसद यूक्रेन के ‘सूचना आक्रमण’ की क्षमता को निष्क्रिय करना था. वहीं, यूक्रेन के राज्य आपात सेवा ने बताया कि इस हमले में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं. यूक्रेन ने दावा किया कि कुछ देर के बाद ही टेलीविजन स्टेशन को बहाल कर दिया गया.


यूक्रेन को मिल रही आर्थिक मदद
क्रिप्टोकरंसी में लेन-देन पर नजर रखने वाली कंपनी इलिप्टिक ने बताया कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन के सरकारी और गैर सरकारी संगठनों को 3.38 करोड़ डॉलर का दान डिजिटल मुद्रा में मिला है, जिनमें से एक तिहाई राशि अकेले मंगलवार को दान में मिली. कंपनी के मुख्य वैज्ञानिक टॉम रॉबिन्सन ने बताया कि अधिकतर दान बिटकॉइन और इथर में दिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि यूक्रेन की सरकार ने पिछले हफ्ते ट्विटर पर दान देने की अपील की थी. 


ये भी पढ़ें - रूसी विदेश मंत्री ने यूक्रेन से जंग के बीच किया परमाणु हथियार का ज़िक्र, तीसरे विश्व युद्ध को लेकर भी दिया बड़ा बयान


रूस के खिलाफ अमेरिका का वार
उधर अमेरिका भी पूरी कोशिश कर रहा है कि रूस पर लगाई गई पाबंदियों का उस पर पूरा असर हो. बाइडेन प्रशासन ‘‘केंद्रित सामरिक रणनीति’पर काम कर रहा है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि रूस क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल पाबंदियों से बचने के लिए न कर सके. प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी. उन्होंने यह नहीं बताया कि कब इसकी घोषणा की जाएगी, लेकिन कहा कि कई क्षेत्रों में से एक यह भी क्षेत्र है जिस पर बाइडेन प्रशासन के अधिकारी विचार कर रहे हैं, ताकि रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके.


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पहले ‘‘स्टेट ऑफ दि यूनियन’’ संबोधन में कहा कि यूक्रेन पर हमले के जवाब में अमेरिका सभी रूसी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रहा है. उन्होंने कहा कि रूस के कुलीन वर्गों के अपार्टमेंट, नौकाओं को जब्त करने के लिए अमेरिका काम कर रहा है. राष्ट्रपति ने अपने भाषण के पहले 12 मिनट को यूक्रेन को समर्पित किया. उन्होंने इसकी कीमत अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भी चुकाने की चेतावनी दी, लेकिन साथ ही कहा कि बिना मूल्य चुकाए, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आक्रमकता को यूक्रेन में नहीं रोका जा सकता.


बेलारूस भी लड़ाई के लिए तैयार
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसके पास सबूत है कि रूस का साझेदार बेलारूस अपने सैनिकों को यूक्रेन में भेजने की तैयारी कर रहा है. मंत्रालय ने फेसबुक पर जारी बयान में कहा कि, बेलारूस के सैनिकों को लड़ाई के लिए तैयार की स्थिति में रखा गया है और उनका जमावड़ा यूक्रेन की उत्तरी सीमा है. रूस के हमलों को लेकर कहा गया कि, हवाई हमलों की चपेट में राजधानी कीव से 140 किलोमीटर पश्चिम स्थित ज़ितोमिर के अस्पताल के नजदीक रिहायशी इलाके आए हैं. यूक्रेन की आपात सेवा ने बताया कि हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन तीन घरों में आग लग गई. हमले में अस्पताल की खिड़कियां भी टूट गईं.


ये भी पढ़ें - Ukraine Russia War: कीव और खारकीव में भारी बमबारी के बीच रूस ने कहा- हम यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार