Ukraine Russia War: रूस ने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर दागी मिसाइलें, देखें तबाही का मंजर
रूस लगातार यूक्रेन पर अपना हमला तेज कर रहा है. जंग के 21वें दिन रूस ने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है. जिसकी जानकारी एक वीडियो जारी कर रूस ने दी है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को जंग का 21वां दिन रहा. इस बीच जहां एक तरफ दोनों देशों के बीच युद्ध को रोकने के लिए शांति वार्ता चल रही थी, वहीं दूसरी तरफ रूस की सेना पूरी ताकत के साथ यूक्रेन पर हमला बोल रही थी. रूसी सेना ने बुधवार को यूक्रेन के विन्नित्सिया शहर को अपने निशाने पर लेते हुए गोले दागे. इसके साथ ही रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को अपने निशाना बनाया है.
दरअसल रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन की सैन्य सुविधा पर सटीक हवाई हमले का वीडियो जारी किया है. जारी किए गए लेटेस्ट वीडियो में बड़ी मात्रा में यूक्रेन के सैन्य ठिकाने को तबाह होते देखा जा रहा है. रूस के रक्षा मंत्रालय के लेटेस्ट ट्वीट में एक विमान जैसे ड्रोन को कुछ यूक्रेन के कुछ लक्ष्यों की ओर धीरे-धीरे उड़ान भरते देखा जा रहा है, जिसमें बख्तरबंद वाहनों और गोदामों का समूह दिखाई देता है.
Inokhodets / Demilitarization pic.twitter.com/JlaL639dpx
— Минобороны России (@mod_russia) March 16, 2022
वीडियो में रूसी हमले में मिसाइलों के ब्लास्ट होने के बाद तबाह हुए सैन्य ठिकानों को देखा जा रहा है. रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन में सैन्य गोदाम पूरी तरह नष्ट हो गया है. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया, यूक्रेन में युद्ध के वीडियो से भरा हुआ दिख रहा है. दोनों ही देश जनता को यह दिखाने के लिए की कौन सबसे अधिक नुकसान पहुंचा रहा है, इसे साबित करने के लिए फुटेज जारी कर रहा है.
फिलहाल रूस और युक्रेन की जंग के तीन हफ्ते होने के बावजूद अब तक रूसी सेना यूक्रेनी सरकार का तख्तापलट करने में नाकाम रही है. फिलहाल अब दोनों ही देशों के बीच शांति वार्ता चल रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का कहना है कि चर्चा 'ज्यादा व्यवहारिक' बन रही है, जबकि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोग के अनुसार समझौते की कुछ उम्मीदें हैं.
इसे भी पढ़ेंः
बिना चाभी के चोर ने स्टार्ट की रॉयल इनफील्ड, चोरी का तरीका देख पुलिस भी हैरान
समुद्र किनारे मस्ती कर रही महिला ने की हवाई यात्रा, पैराग्लाइडर की मदद से उड़ते दिखाई दी