Ukraine Russia War: यूक्रेन और इसके इतिहास को मिटाना चाहता है रूस- राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का बड़ा आरोप
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि रूस यूक्रेन, इसका इतिहास और इसके लोगों को मिटाना चाहता है.
रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुआ जंग आज सातवें दिन भी जारी है. बुधवार को रूस ने यूक्रेन पर अपने हमले को और तेज़ कर दिया और खारकीव में कई जगहों पर गोलाबारी की. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि रूस यूक्रेन, इसका इतिहास और इसके लोगों को मिटाना चाहता है. ज़ेलेंस्की लगातार रूस से हमला रोकने की मांग कर रहे हैं.
ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन की जनता की तारीफ की
ज़ेंलेंस्की ने बुधवार को यूक्रेनवासियों को संबोधित किया और अपने देश के लोगों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "मैं आप सभी लोगों की तारीफ करता हूं. हॉलीवुड सितारों से लेकर राजनेताओं तक, पूरी दुनिया आप की तारीफ कर रही है. आज आप, यूक्रेनियन, अजेयता के पहचान हैं."
खारकीव में रूस ने तेज़ किया हमला
रूस ने यूक्रेन के खारकीव शहर पर हमला तेज़ कर दिया है. बुधवार को रूस के एक हमले में खारकीव में 21 लोगों की मौत की खबर आई, जबकि इसी हमले में 112 लोग ज़ख्मी हो गए. इसके अलावा खारकीव शहर में हुए एक अन्य हमले में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी और नौ लोग घायल हो गए. बता दें कि इससे पहले बीते रोज़ मंगलवार को कीव और खारकीव के बीच ओखतिरका नाम के शहर में रूस ने बड़ा हमला किया, जिसमें 70 यूक्रेनी सैनिक मारे गए थे.
"रिहायशी इमारतों पर हमला"
लगातार हो रही बमबारी के बीच खारकीव के मेयर ने दावा किया है कि रूस रिहायशी इलाकों पर हवाई हमले कर रहा है. इससे पहले बीते रोज़ खारकीव में ही एक प्रशासनिक भवन पर हमला हुआ था, जिसमें कई आम नागरिकों की मौत हुई थी. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूस पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये हमला वॉर क्राइम (युद्ध अपराध) है.