Ukraine- Russia Update: रूस और युक्रेन में चल रही जंग का आज पांचवा दिन है. सुबह से ही कीव के आसपास के इलाके में रूसी हमले जारी है. मिली जानकारी के अनुसार रूसी सैनिक पूरे बल के साथ कीव पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बन रहे हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे अब यूक्रेन ने भी रूस के सामने घुटने नहीं टेकने की ठान ली है.
इस बीच ब्रिटिश अखबार द टाइम्स के हवाले से खबर आई है कि रूस, यूक्रेन के राष्ट्रपति की हत्या की फिराक में है. बताया जा रहा है कि राजधानी कीव में 400 रूसी आतंकी मौजूद हैं और वो यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की हत्या करने के लिए भेजे गए हैं.
बता दें कि रूस का हमला लगातार यूक्रेन में बढ़ता जा रहा है. रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा जमा लिया है. यूक्रेन के प्रमुख शहरों में क्रूज मिसाइलों से हमले कर रहे हैं. रूसी सैनिकों के हमले में शनिवार तक यूक्रेन में तीन बच्चों सहित 198 नागरिकों के मारे जाने की खबर है, जबकि अब तक 1,684 लोग घायल हो चुके हैं.
दुश्मनों का डटकर मुकाबला कर रहा है यूक्रेन
वहीं यूक्रेन के सैनिक औऱ लोग भी दुश्मनों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं. कम संसाधन की वजह से यूक्रेन के राष्ट्रपति लगातार दुनिया के दूसरे देशों से मदद मांग रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार शाम ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे इस युद्ध में काफी अहम होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:
क्या प्रियंका चोपड़ा ने रख लिया है बेटी का नाम? मां ने किया बेबी गर्ल से जुड़ा बड़ा खुलासा!