Ukraine Russia War: रूस यूक्रेन जंग में अब तक एक से बढ़कर एक हथियारों का इस्तेमाल होते दिखा है. यूक्रेन ने रूस पर वैक्यूम और क्लस्टर बमों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है. वहीं अब यूक्रेन में रूस का एंटी-टैंक माइन पाया गया है. जानकार बताते हैं, ट्रिगर करने पर PTKM-1R टॉप-अटैक माइन घाटक हमला करने से पहले हवा में लॉन्च होता है.
बताया जाता है कि माइन में लगा संसेर बढ़ते वाहन की आवाज को पहचानते हैं और अपनी टारगेट लिस्ट से मैच करते हैं. यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि 26 अप्रैल को एक मैदान में माइन देखा गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब टारगेट माइन के चारों ओर 100 मीटर के क्षेत्र में आता है तो इसमें लगा फोर डायरेक्शनल अकूस्टिक सेसंर और सेसमिक सेंसर एक्टिव हो जाता है. जिसके बाद ये अपनी उड़ान भरता है.
ऐसे करता है टारगेट पर हमला
जानकार बताते हैं, एक बार माइन अपना टारगेट सेट कर ले तो ये 30 डिग्री का कोण बनाता है. टारगेट के करीब आते ही 2.81 किग्रा का एक्सप्लोसिव वॉरहेड हवा में करीब 100 फीट की ऊंचाई तक लॉन्च होता है और फिर वॉरहेड से धातु का एक गोला टारगेट पर फायर करता है.
यह भी पढ़ें.
Money Laundering Case: चीन की स्मार्ट फोन कंपनी पर ED का शिकंजा, खाते में जमा 5551 करोड़ रुपये जब्त