Russia- Ukraine War: लगातार चार दिनों से चल रही युद्ध के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल क्रेमलिन अब यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गया है. रूसी न्यूज एजेंसी की माने तो क्रेमलिन की ओर यह जानकारी मिली है कि वह बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है. हालांकि इसपर यूक्रेन का कोई रिएक्शन अबतक सामने नहीं आया है. 


बता दें कि यूक्रेन पर रूसी हमले के चौथे दिन रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिण और दक्षिण पूर्व के दो शहरों को घेरने का दावा किया है. गौरतलब है कि शनिवार को रूस ने बड़ी घोषणा करते हुये कहा था कि अब यूक्रेन पर हमले और तेज किये जायेंगे. 


उन्होंने कहा कि रूस अब यूक्रेन पर चारों तरफ से हमला करेगा. रूस ने कहा था कि उसने पहले कीव पर हमले धीमे कर दिये थे. वहीं यूक्रेन को पश्चिमी देशों से आर्थिक और सैन्य सहायता मिलने के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव समेत यूक्रेन के तमाम शहरों पर रूस ने अपने हमले तेज कर दिये हैं. 


 






रूसी सेना ने किया चेर्नोबिल परमाणु प्लांट पर कब्जा


शनिवार को चेर्नोबिल के परमाणु प्लांट पर कब्जा करने के बाद रूसी आर्मी अब एक और न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जे की कोशिश में है. रूसी सैनिकों की ओर से ताबड़तोड़ बम के गोलों और मिसाइलों से हमले किए जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


Ukraine- Russia War: यूक्रेन का रूस पर जबरदस्त पलटवार, 3500 रूसी सैनिकों, दर्जनों टैंक-विमान और 8 हेलिकॉप्टर्स गिराने का दावा


Russia-Ukraine War: रूस के खिलाफ यूक्रेन के टेनिस खिलाड़ी सर्गेई स्टाखोव्स्की उठाएंगे हथियार, आर्मी रिजर्व में हुए शामिल