Ukraine Russia War: भारतीय छात्र पर मौत पर दुख, यूकेन के रिहायशी इलाकों पर नहीं कर रहे हमले, युद्ध के बीच बोले रूसी राजदूत
Russia Ukraine War: रूस के राजदूत ने कहा कि रूस पर जो प्रतिबंध लगे हैं उसका कोई भी असर भारत के साथ ना तो एस-400 मिसाइल डील पर होगा और ना ही किसी और तरीके के रक्षा सौदे.
![Ukraine Russia War: भारतीय छात्र पर मौत पर दुख, यूकेन के रिहायशी इलाकों पर नहीं कर रहे हमले, युद्ध के बीच बोले रूसी राजदूत Ukraine Russia War: Saddened by death on Indian student, no attacks on residential areas of UK, Russian ambassador said in the midst of war ANN Ukraine Russia War: भारतीय छात्र पर मौत पर दुख, यूकेन के रिहायशी इलाकों पर नहीं कर रहे हमले, युद्ध के बीच बोले रूसी राजदूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/729194d231f8e5ecb4c32e297595dea2_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग में कल यानी एक मार्च तो एक भारतीय छात्र, नवीन की मौत हो गई. 21 साल के नवीन शेखरप्पा की मौत खारकीव में रेस्क्यू के दौरान हुए हमले में गई. वह कर्नाटक के रहने वाले थे. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करके छात्र की मौत की जानकारी दी.
वहीं रूस के राजदूत ने मौत पर दुख जताते हुए कहा कि हम जो हमले कर रहे हैं वह सिर्फ और सिर्फ सैन्य ठिकानों पर कर रहे हैं रिहायशी इलाकों पर और यूक्रेन के लोगों पर नहीं कर रहे हैं. सिवाय एक अटैक के जो कल कीव के टीवी टावर पर किया गया था और वह भी पहले से बता कर किया गया था.
रूस के राजदूत ने कहा कि रूस पर जो प्रतिबंध लगे हैं उसका कोई भी असर भारत के साथ ना तो एस-400 मिसाइल डील पर होगा और ना ही किसी और तरीके के रक्षा सौदे. उन्होंने कहा कि साथी भारत के साथ रूस का व्यापार पहले की तरह ही चलता रहेगा. राजदूत ने कहा कि अभी हमें आक्रमणकारी घोषित किया जा रहा है हमें बताया जा रहा है कि हम युद्ध कर रहे हैं जबकि यूक्रेन में पिछले 8 साल से युद्ध चल रहा था. खास तौर पर डॉनबास इलाके में तब किसी ने ध्यान नहीं दिया.
रूस के जरिए सिक्योर-पैसेज की व्यवस्था
राजदूत ने कहा कि हम भी शांति चाहते हैं, 'हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि जो भारतीय खारकीव में फंसे हुए हैं उनके लिए रूस के जरिए सिक्योर-पैसेज कैसे तैयार किया जाए. हम कोशिश में लगे हैं कि रूस के बॉर्डर से इन भारतीयों को निकाला जाए. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ इस पर काम चल रहा है कि किस तरह से निकाला जाएगा कौन से बॉर्डर से रूस के निकाला जाएगा.
रूस के राजदूत ने कहा कि भारत भी अमेरिका के बारे में सही से जानता है कि आक्रमणकारी अमेरिका और उसके सहयोगी देश हैं जो /अपने खुद के नियम-कानून बनाते हैं. भारत भी यह अच्छे से जानता है इसीलिए भारत ने स्वतंत्र होकर रूस का साथ दिया है ना कि इसलिए कि भारत हथियारों के लिए रूस पर निर्भर है.
ये भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: यूक्रेन के खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत
Russia Ukraine War: रोमानिया की भारत से अपील, 'यूएन में वोटिंग न करने के अपने रुख पर विचार करे भारत'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)