रूस लगातार बीते 35 दिन से यूक्रेन के शहरों पर हमला कर उसे तबाह करने में लगा है. कीव, खारकीव से लेकर लवीव, मारियुपोल, ओडेसे समेत कई और दूसरे शहरों में तबाही का आलम है. वहीं यूक्रेन भी रूस के सामने हार मानने को तैयार नहीं है. इस बीच स्वीडन ने दावा कि या है कि परमाणु हथियार से लैस रूस के दो जहाजों ने वायु सीमा का उल्लंघन किया है.
दरअसल, स्वीडन के न्यूज चैनल टीवी 4 ने दावा करते हुए कहा कि, रूसी न्यूक्लियर बॉम्बर के साथ दो फाइटर प्लेन स्वीडन की एयर स्पेस में घुसे हैं. स्वीडन नाटो (NATO) का सदस्य नहीं है लेकिन रूस के इस कदम से यूरोप में तनाव बेहद बढ़ सकता है. बता दें, यूक्रेन में जंग के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव आज दो दिन के दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं. रूस-यूक्रेन के बीच जंग के माहौल में दुनिया का उम्मीदें भारत से बढ़ी हैं.
अमेरिका रूस पर शिकंजा कसने के लिए लगातार भारत से रूस के खिलाफ समर्थन देने की मांग कर रहा है तो वहीं रूस प्रतिबंधों की वजह से अस्त-व्यस्त होती अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए पारंपरिक दोस्त भारत की तरफ देख रहा है. इसी उम्मीद के साथ रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दो दिनों के भारत दौरे पर आ रहे हैं. सर्गेई लावरोव 31 मार्च से एक अप्रैल तक भारत के दौरे पर रहेंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है.
एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी को लेकर भी चर्चा संभव
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारत की ओर से सैन्य सामग्री और खासकर एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की समय पर डिलीवरी पक्की करने पर चर्चा हो सकती है. रूस और यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत के बाद से रूसी विदेश मंत्री की ये तीसरी विदेश यत्रा है. इससे पहले 10 मार्च को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने तुर्की में जाकर यूक्रेन के विदेश मंत्री से बातचीत की थी. इसके बाद सर्गेई लावरोव 30 मार्च को अफगानिस्तान के मसले पर बैठक के लिए चीन पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें.
Pakistan Political Crisis: इमरान खान आखिर कैसे अर्श से फर्श पर पहुंच गए? पांच प्वाइंट्स में समझिए