रूस और यूक्रेन के बीच भीषण लड़ाई जारी है. रूसी सैनिकों (Russian Troops) की ओर से किए जा रहे हमले में यूक्रेन (Ukraine) के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. वहीं इस हमले में निर्दोष आम नागरिक भी मारे जा रहे हैं. लोगों के बीच डर और भय का माहौल बना हुआ है. ऐसे में भारी संख्या में यूक्रेन से लोगों का पलायन हो रहा है. जंग के बीच कई देशों से यूक्रेन को समर्थन और मदद मिल रही है. इस बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने यूक्रेन के नागरिकों के खिलाफ फैसला लिया है. यूएई ने यूक्रेनी लोगों के लिए वीजा मुक्त प्रवेश पर रोक लगा दी है. संयुक्त अरब अमीरात ने यूक्रेनी नागरिकों के लिए वीजा छूट (Suspended Visa Waiver) को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. खाड़ी अरब राज्य में कीव के दूतावास ने कहा है कि एक समय में हजारों लोग यूक्रेन से युद्ध की वजह से भाग रहे हैं.
UAE ने यूक्रेनी नागरिकों के लिए वीजा छूट को निलंबित किया
यूक्रेनी नागरिकों (Ukrainian Citizens) के लिए वीजा मुक्त प्रवेश पर रोक को लेकर यूएई का निर्णय मंगलवार को प्रभावी हो गया. दूतावास ने अपने फेसबुक पेज पर नागरिकों को एक नोटिस में बिना कोई कारण बताए ये जानकारी दी है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमीराती अधिकारियों ने टिप्पणी के अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया है. दुबई में मीडिया से बात करते हुए यूक्रेनियन अन्ना गोंचार्नको ने संयुक्त अरब अमीरात के इस फैसले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि जहां पूरी दुनिया यूक्रेन सरकार और वहां के लोगों की मदद कर रही है. वहां यूएई का फैसला सही नहीं है. उन्होंने कहा कि वो नीदरलैंड में रहती है लेकिन उसकी बेटी अपने पिता के साथ कीव में रहती है.
यूक्रेन संकट को लेकर यूएई का तटस्थ रुख
यूक्रेनियन अन्ना गोंचार्नको ने कहा है कि उन्हें लगता है कि अगर यूक्रेन के लोगों को अभी देश में प्रवेश नहीं करने देते हैं और वीजा की जरूरत होती है तो यह वास्तव में यूएई की ओर से किया जा रहा एक अपराध है. जंग के बीच कई ऐसे लोग हैं जो यूक्रेन में रह रहे अपने परिजनों के लिए चिंतित हैं. यूएई जिसने यूक्रेन संकट को लेकर तटस्थ रुख अपनाया है. हालांकि उन्होंने युद्धविराम और कूटनीति का आह्वान किया है. बता दें कि रूस की ओर से किए गए हमले के बाद से 650, 000 से अधिक लोग यूक्रेन से पड़ोसी यूरोपीय देशों पलायन को मजबूर हुए हैं. इस बीच यूरोपीय संघ ने कहा है कि वह लाखों शरणार्थियों के लिए तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका ने टाली अपनी बैलिस्टिक मिसाइल लॉंचिंग, बताई यह वजह