यूक्रेन में जंग के बीच ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन बोले- रूस को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली से किया अलग
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कहा कि वो अपने सहयोगियों और G7 के साथ मिलकर यूक्रेन (Ukraine) में रूस की कार्रवाई के खिलाफ एकजुट होकर काम कर रहे हैं.
![यूक्रेन में जंग के बीच ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन बोले- रूस को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली से किया अलग Ukraine Russia War UK PM Boris Johnson said We isolated Russia from international financial system यूक्रेन में जंग के बीच ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन बोले- रूस को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली से किया अलग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/15/e80abf291ee2bab9b8abd874f6aa8308_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूक्रेन में हमले के खिलाफ कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. दुनिया के कई देश व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के फैसले के खिलाफ रूस को अलग-थलग करने की नीति पर काम कर रहे हैं. ब्रिटेन ने भी रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. भीषण जंग के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कहा है कि हमने आज सुबह रूस को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली (International Financial System ) से अलग कर दिया है. ब्रिटेन का मानना है कि पुतिन का यूक्रेन में ऑपरेशन अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है ऐसे में रूस के खिलाफ कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. इससे पहले अमेरिका, फ्रांस समेत कई देशों ने रूस के खिलाफ कई प्रतिबंध लगा दिए हैं.
ब्रिटेन ने रूस को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सिस्टम से किया अलग
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कहा कि वो अपने सहयोगियों और G7 के साथ मिलकर यूक्रेन (Ukraine) में रूस की कार्रवाई के खिलाफ एकजुट होकर काम कर रहे हैं. हमने रूस को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सिस्टम से अलग कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन में घृणित और क्रूर अभियान के लिए राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ संभव सबसे गंभीर आर्थिक प्रतिबंध लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पीएम ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति को अपने मकसद में विफलता मिलनी चाहिए.
यूरोपीय संघ समेत कई देशों ने रूस पर लगाए हैं प्रतिबंध
इससे पहले यूरोपीय संघ (EU) ने रूसी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र (Airspace) को बंद करने और रूसी स्टेट मीडिया (Russian State Media) प्रसारण पर बैन को लेकर प्रतिबंधों की घोषणा की है. इसके साथ ही यूरोपीय संघ ने यूक्रेन की मदद के लिए हथियार खरीदने का भी फैसला किया है. यूरोपीय संघ के प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula Von Der Leyen) ने घोषणा करते हुए कहा कि यूक्रेन को हथियारों से मदद के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. वॉन डेर लेयन ने एक दिन पहले भी रूस पर प्रतिबंधों की घोषणा की थी जिसमें स्विफ्ट इंटरबैंक मैसेजिंग नेटवर्क से कुछ रूसी बैंकों को काटना, रूस के केंद्रीय बैंक के साथ सभी लेनदेन पर बैन लगाना शामिल है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)