Ukraine Russia War: रूस के सैनिकों की मांओं को यूक्रेन ने बुलाया, कहा- ' कीव से अपने बेटों को ले जाओ'
Ukraine Russia War: दोनों देशों की सेनाएं जहां युद्ध के मैदान में एक दूसरे के आमने-सामने हैं. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और तीखी बयानबाजी का दौर भी जारी है.
![Ukraine Russia War: रूस के सैनिकों की मांओं को यूक्रेन ने बुलाया, कहा- ' कीव से अपने बेटों को ले जाओ' Ukraine Russia War Ukraine called the mothers of Russian soldiers said Take your sons from Kyiv Ukraine Russia War: रूस के सैनिकों की मांओं को यूक्रेन ने बुलाया, कहा- ' कीव से अपने बेटों को ले जाओ'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/02/5a4a5efedf34bf8cda18c8fbb0d36103_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ukraine Russia War: यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) का युद्ध सातवें दिन भी जारी हैं. जहां दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे के आमने-सामने हैं. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और तीखी बयानबाजी का दौर भी जारी है. अब यूक्रेन ने कहा है कि युद्ध के मैदान में कैदी बनाए गए रूसी सैनिकों (Russian soldiers) को उनकी माताएं आकर ले जा सकती हैं. यूक्रेन का यह बयान मॉस्को (Moscow) को शर्मिंदा करने का स्पष्ट प्रयास है.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "बंदी बनाए गए रूसी सैनिकों को उनकी माताओं को सौंपने का फैसला किया गया अगर वह उन्हें लेने कीव, यूक्रेन आती हैं तो."
यूक्रेन का दावा रूस के करीब 5840 सैनिक मारे गए
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने एक इन्फोग्राफिक ट्वीट के जरिए 2 मार्च तक के जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक यूक्रेन में रूस के करीब 5840 सैनिक मारे गए हैं. वहीं 30 एयरक्राफ्ट्स को भी रूस को गंवाना पड़ा है. यूक्रेन ने रूस को आक्रमणकारी बताते हुए कहा है कि जंग में रूस को 31 हैलीकॉप्टर का नुकसान हुआ है. 211 टैंक से भी रूस को हाथ धोना पड़ा है. इसके अलावा 60 ट्रेक, 3 यूएवी ड्रोन, 1 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम का भी रूस को नुकसान हुआ है.
यूक्रेन के मुताबिक 862 हथियारों से लैस वाहनों का भी लॉस रूस को झेलना पड़ा है. इसके अलावा 85 हथियार, 40 ग्रैड सिस्टम, 355 अन्य वाहनों की भेंट भी जंग में चढ़ी है. इसके अलावा यूक्रेन का दावा ये भी है कि रूस को 2 वॉरशिप का भी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही 9 एंटी-एयरक्राफ्ट वॉरफेयर सिस्टम को भी यूक्रेन को तबाह किया है.
यह भी पढ़ें:
Ukraine Russia War: चीन ने कहा- रूस के खिलाफ नहीं लगाएंगे कोई प्रतिबंध, बताई ये वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)