Russia Ukraine War: यूक्रेन (Ukraine) की सेना ने बताया कि लुहान्स्क क्षेत्र में पांच रूसी (Russia) विमानों और एक रूसी हेलीकॉप्टर को मार गिराया गया है. इस बीच यूक्रेन की सीमा रक्षा एजेंसी ने कहा कि रूस की सेना ने पड़ोसी बेलारूस से देश पर हमला किया है. कीव, खार्कीव, ओडेसा और यूक्रेन के अन्य शहरों में बड़े धमाके की आवाज सुनी गई.
रूसी सेना ने यूक्रेनी नेशनल गार्ड के मुख्यालय को नष्ट किया
हमले के बीच रूस की सेना की ओर से दावा किया गया है कि उसने यूक्रेनी नेशनल गार्ड के मुख्यालय को नष्ट कर दिया गया है. यूक्रेनी सेना में बहुत अधिक लोग हताहत हुए हैं. रूसी हमले से यूक्रेन में लगातार नुकसान की खबरों के बीच NATO ने आपात बैठक बुलाई है. NATO रूस के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. NATO के 30 सदस्य देशों की ओर से रूस पर हमला करने की बात सामने आ रही है. NATO रूस के खिलाफ आर्टिकल-4 का इस्तेमाल कर सकता है.
रूस द्वारा पूरी ताकत से हमला करने की स्थिति में काफी संख्या में जानमाल का नुकसान हो सकता है और इसके परिणामस्वरूप यूक्रेन की निर्वाचित सरकार अपदस्थ हो सकती है. इसका संघर्ष का परिणाम रूस पर दुनियाभर में प्रतिबंध के रूप में सामने आ सकता है, जिसका असर यूरोप को ऊर्जा सामग्री की आपूर्ति पर पड़ सकता है और वैश्विक वित्तीय बाजार पर भी गंभीर असर पड़ने की आशंका है.
कीव जा रहा एअर इंडिया का विमान वापस बुलाया गया
रूस के यूक्रेन पर हमले के बीच भारतीय नागरिकों को वहां से लाने के लिए रवाना हुआ एअर इंडिया का विमान वापस दिल्ली लौट रहा है. दिल्ली से विमान के रवाना होने के बाद यूक्रेन के अधिकारियों ने सुबह देश का हवाई क्षेत्र असैन्य विमान परिचालन के लिए बंद करने की घोषणा की थी. यूक्रेन ने अधिकारियों ने एक एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया.
यह भी पढ़ें-