यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार को दुनियाभर के लोगों से सार्वजनिक रूप से जमा होकर अपने संकटग्रस्त देश के प्रति एकजुटता प्रकट करने के अनुरोध किया. जेलेंस्की आज यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को एक महीना पूरा होने पर ब्रसेल्स में मौजूद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के नेताओं को संबोधित करेंगे. जेलेंस्की ने कीव में राष्ट्रपति कार्यालय के निकट गुरुवार रात रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में भावुक संदेश दिया. उन्होंने कहा, 'अपने घरों से बाहर निकलें और आवाज उठाएं. बताएं कि लोग मायने रखते हैं. स्वतंत्रता मायने रखती है. शांति मायने रखती है. यूक्रेन मायने रखता है.


यूक्रेन की और सहायता के लिए बाइडेन और नाटो पर दबाव बनाएंगे जेलेंस्की


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर दबाव बनाने के प्रयास जारी रखते हुए कहा कि वह नाटो सदस्यो के साथ होने वाली वीडियो कांफ्रेंस में यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति समेत प्रभावी और निर्बाध सहायता प्रदान करने के लिये कहेंगे. बाइडन गुरुवार को नाटो सदस्यों, जी-7 समूह के नेताओं और यूरोपीय परिषद के साथ सिलसिलेवार बैठकें करने वाले हैं, जिनमें रूस पर नए प्रतिबंध लगाने के अलावा यूक्रेन को और अधिक सैन्य सहायता प्रदान करने पर चर्चा की जा सकती है.


जंग के बीच यूक्रेन को मदद की दरकार


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ होने वाली बैठक की पूर्व संध्या पर यूरोपीय यूनियन ने यूक्रेन को 550 लाख डॉलर की और सैन्य सहायता प्रदान करने की घोषणा की. बैठकों से पहले नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने पत्रकारों से कहा कि गठबंधन पहले ही यूक्रेन के लिये सैन्य सहायता को बढ़ा चुका है, लेकिन वादों को पूरा करने के लिये और सहायता प्रदान करने की जरूरत है.


पाकिस्तान: सियासी पिच छोड़ने को तैयार नहीं इमरान, कहा- 'नहीं दूंगा इस्तीफा, वोटिंग से पहले खोलूंगा पत्ते'


Ukraine Russia War: जंग के बीच यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया ब्रिटेन, 6 हजार मिसाइलें और आर्थिक सहायता भेजेंगे पीएम जॉनसन