Ukraine Russia War: 'पूरी दुनिया की खातिर खत्म होना चाहिए यूक्रेन रूस युद्ध', बोले UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस
Russia Ukraine War: UN के अलावा चीन, आयरलैंड, फ्रांस और मैक्सिको सहित सुरक्षा परिषद के अधिकांश सदस्यों ने महीनों से चल रहे इस जंग को खत्म करने का आह्वान किया.
Ukraine Russia War: यूक्रेन रूस के बीच चल रहे युद्ध को दो महीने से ज्यादा हो गया है. इस दौरान रूस ने यूक्रेन के लगभग सभी बड़े शहरों को तबाह कर दिया है. 72 दिनों से चल रहे इस युद्ध को समाप्त करने के लिए दोनों देशों में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. इस बीच बीते गुरुवार यानी 5 मई को संयुक्त राष्ट्र और कई देशों ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध को समाप्त करने का आह्वान किया है.
संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा आयोजित सुरक्षा परिषद की बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, "यूक्रेन पर रूस का आक्रमण उसकी क्षेत्रीय अखंडता और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का उल्लंघन है." उन्होंने कहा, "यूक्रेन, रूस और पूरी दुनिया के लोगों की खातिर इस युद्ध को अब खत्म हो जाना चाहिए."
वहीं गुटेरेस के अलावा चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, आयरलैंड, फ्रांस और मैक्सिको सहित सुरक्षा परिषद के अधिकांश सदस्यों ने महीनों से चल रहे इस जंग को खत्म करने का आह्वान किया.
2 लाख बच्चों को बनाया बंधक
बता दें कि गुटेरेस ने हाल ही में मारियुपोल के पस्त बंदरगाह शहर से नागरिकों को निकालने की वकालत करने के लिए मास्को और कीव का दौरा किया था, जहां से कई सौ लोगों को बाहर निकाला गया. इस युद्ध में लगातार आम नागरिक निशाना बन रहे हैं. हजारों बेगुनाह लोग इस युद्ध में मारे जा चुके हैं, जबकि लाखों अपना घर छोड़कर दूसरे देश में शरणार्थी बनकर रहने को मजबूर हैं. इन सबके बीच एक बार फिर यूक्रेन ने रूस पर बड़ा आरोप लगाया है. यूक्रेन का कहना है कि मॉस्को की सेना करीब 2 लाख बच्चों को जबरन रूस ले गई है. वहीं रूस का कहना है कि उसने बड़ी सख्या में यूक्रेनियों को रेस्क्यू किया है और बाद में उन्हें रूस लाया गया है.
ये भी पढ़ें: