Ukraine Russia War: यूक्रेन और रूस के बीच 331 वें दिन भी युद्ध जारी है, और रूस लगातार यूक्रेन के सीमा में आगे बढ़ता जा रहा है. तो वहीं इस बात से हताश यूक्रेन का गुस्सा अब पश्चिमी देशों पर उतर रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति के राजनीतिक सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने यूरोपीय देशों और अमेरिका से कहा कि आपकी निष्क्रियता हमारे लोगों को मरवा रही है. 


मायखाइलो पोडोलीक ने एक के बाद एक ट्वीट में कहा कि आपकी निष्क्रियता हमारे लोगों को मरवा रही है. आपकी हर दिन की देरी यूक्रेनी नागरिकों की मौत की वजह बन रही है. अगर आप ये सोचते हैं कि हम बिना हथियारों के रूस को हरा देंगे तो आप गलत सोच रहे हैं. 




'रूस 11 महीनों से कर रहा है बम-बारिश'
अपने दूसरे ट्वीट में मायखाइलो ने पश्चिमी देशों से पूछा कि क्या वह रूस से डरते हैं? उन्होंने कहा कि जब रूस यह धमकी देता है कि हमको हथियार देना बेवजह संघर्ष को आगे खींचना है तो आप उसके द्वारा यूक्रेन में की गई आम नागरिकों की हत्या का समर्थन कर रहे हैं.  उन्होंने कहा कि रूस हमारे देश और उसके शहरों पर पिछले 11 महीनों से बम बरसा रहा है और आप चाहते हैं कि हम शांत होकर यह सहते रहें. 


'सच को स्वीकार करें सहयोगी देश'
यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो ने कहा कि हमारे देश के लोगों को सच को स्वीकारने की जरूरत है.  उन्होंने कहा कि इसको ऐसे समझे जाने की जरूरत है, दुनिया एक जहाज है, और यह युद्ध उसमें हुआ एक छेद है. यूक्रेन अपने पूरी ताकत से उस छेद को बंगद करने में लगा हुआ है, दुनिया के देशों का सिर्फ इंतजार करना काम नहीं आएगा, उनको भी सहायता करनी पड़ेगी.  उन्होंने कहा कि इस सहायता से उनका मतलब, और मिसाइलें, टैंक, हथियार और रुपये हैं. 


क्यों आया है यूक्रेन का बयान? 
यूक्रेन के इस बयान के कई कारण हैं लेकिन इसका प्रमुख कारण, जर्मनी के नव नियुक्त रक्षा मंत्री का वह बयान हो सकता है जिसमें उन्होंने यूक्रेन को लिपर्ड टैंक देने में असमर्थता जताई है. बोरिस पिस्टोरियस ने अपने बयान में कहा कि हम अभी भी यह नहीं कह सकते हैं कि हम कब तक यूक्रेन को लिपर्ड टैंक दे पाएंगे. हम अभी इसके बारे में कोई फैसला नहीं ले सके हैं. हम अभी भी इस बात को लेकर संशय में हैं कि हम आने वाले दिनों में इस मामले में क्या फैसला लेंगे.


UAE Change Visa Policy: UAE ने बदले वीजा से जुड़े ये कई नियम, भारतीयों को होगी परेशानी, जान लीजिए