रूस और यूक्रेन की बीच घमासान युद्ध जारी है. यूक्रेन में लगातार रूसी हमले की वजह से हालात और खराब होते जा रहे हैं. दोनों देशों के बीच शांति को लेकर भी पहल की जा रही है हालांकि अभी तक इस दिशा में कोई ठोस फैसला नहीं किया जा सका है. इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने रूसी समकक्ष के साथ बैठक की घोषणा की है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा है कि जब वह गुरुवार को तुर्की में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलेंगे तो वह यूक्रेनी और रूसी राष्ट्रपतियों के बीच सीधी बातचीत का प्रस्ताव रखेंगे. यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा की रूसी समकक्ष के साथ बैठक की योजना से शांति की दिशा में कोई ठोस कदम उठाए जाने की संभावना बनती दिख रही है.


कुलेबा और रूसी समकक्ष के बीच मुलाकात से बनेगी बात?


यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने यूक्रेनी टेलीविजन पर कहा है कि हम यूक्रेन के राष्ट्रपति और व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत चाहते हैं क्योंकि अंतिम निर्णय वही ले सकते हैं. इससे पहले यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने एक टेलीविजन संबोधन के दौरान रूस पर युद्धविराम समझौतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. उन्होंने विदेशी छात्रों सहित वहां के आम नागरिकों को निकालने की अनुमति देने के लिए गोलाबारी बंद करने का अनुरोध किया था. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने दावा किया था कि रूस उन देशों की सहानुभूति जीतने की कोशिश कर रहा है जिनके यूक्रेन में विदेशी नागरिक हैं. 


जंग से किसी का भी हित नहीं-कुलेबा


विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हुआ कहा था कि हम राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से संपर्क करना जारी रखें और समझाएं कि यह जंग किसी के भी हित में नहीं है. उन्होंने भारत, चीन और नाइजीरिया की सरकारों से अपील करते हुआ कहा था कि रूस से हमले को रोकने और नागरिकों को जाने की अनुमति देने की अपील करें. बता दें कि यूक्रेन के अलग-अलग इलाकों में रूसी सैनिक लगातार बम के गोले और मिसाइलों से हमला कर रहे हैं. यूक्रेन में भारी संख्या में लोग हताहत हुए हैं.


ये भी पढ़ें:


Ukraine Russia War: जंग के बीच इस ड्राइवर ने घायल भारतीय छात्र को 700 किमी दूर तक पहुंचाया, इंडियन एम्बेसी ने की तारीफ


Russia Ukraine War Live Updates: बहादुरी और साहस के लिए जेलेंस्की को मिलेगा सर्वोच्च राजकीय सम्मान, ब्रिटिश संसद को संबोधित करेंगे यूक्रेनी राष्ट्रपति