Ukraine Russia War: यूक्रेनी मीडिया का दावा- रूस ने खारकीव में न्यूक्लियर रिसर्च फैसिलिटी पर की बमबारी
Ukraine Russia War: यूक्रेन की सुरक्षा सेवा की खारकीव शाखा ने बताया कि रूस ने खारकीव भौतिकी और प्रौद्योगिकी संस्थान पर बमबारी के लिए ग्रैड मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल किया.
![Ukraine Russia War: यूक्रेनी मीडिया का दावा- रूस ने खारकीव में न्यूक्लियर रिसर्च फैसिलिटी पर की बमबारी Ukraine Russia War Ukrainian media claims Russia bombed nuclear research facility in Kharkiv Ukraine Russia War: यूक्रेनी मीडिया का दावा- रूस ने खारकीव में न्यूक्लियर रिसर्च फैसिलिटी पर की बमबारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/06/f0e2da9a08edfe8a18bd06b252bf647b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ukraine Russia War: यूक्रेनी मीडिया ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों (Russian troops) ने खारकीव में न्यूक्लियर रिसर्च फैसिलिटी (nuclear research facility) पर गोलाबारी शुरू कर दी है. यूक्रेन की सुरक्षा सेवा की खारकीव शाखा ने बताया कि रूस ने खारकीव (Kharkiv) भौतिकी और प्रौद्योगिकी संस्थान (Kharkiv Physics and Technology Institute) पर बमबारी के लिए ग्रैड मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर (Grad multiple rocket launchers) का इस्तेमाल किया.
जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के दो रिएक्टर काम कर रहे हैं
वहीं यू्क्रेन ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) को बताया कि देश के सबसे बड़े जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के छह में से दो रिएक्टर काम कर रहे हैं और विकिरण का स्तर सामान्य है. आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रोसी ने यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि देश के दक्षिण-पूर्व में स्थित इस संयंत्र पर नियंत्रण के लिए रूसी सेना ने कुछ दिन पहले हमला किया था.
जेलेंस्की का दावा विनित्सिया शहर पर दागी गईं क्रूज मिसाइलें
इससे पहले यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने दावा किया कि 8 क्रूज मिसाइलों (cruise missiles) ने विनित्सिया (Vinnytsia) शहर को निशाना बनाया है. उन्होंने बताया कि विनित्सिया एयरपोर्ट पूरी तरह से नष्ट हो गया है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पश्चिमी सहयोगियों से एक बार फिर से नो-फ्लाई ज़ोन के लिए अपील की है.
रूस और यूक्रेन युद्ध 11वें दिन भी जारी
रूस-यूक्रेन युद्ध 11वें दिन भी जारी है. बेलारूस से रूसी सेनाएं उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व से राजधानी कीव की तरफ आगे बढ़ी हैं, जबकि एक अन्य समूह ने उत्तरी शहर खारकीव पर बमबारी की है. यूक्रेन के कई शहरों पर बमबारी और गोलाबारी की गई है और संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि लड़ाई से दस लाख से अधिक नागरिक बेघर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)