रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार जारी है. जंग की वजह से यूक्रेन में हालात काफी खराब होते जा रहे हैं. कई शहरों को रूसी सैनिकों (Russian Troops) ने निशाना बनाया जिसमें काफी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) के विशेष सत्र में फ्रांस ने रूस को सख्त चेतावनी दी है. फ्रांस के प्रतिनिधि ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेन के खिलाफ कार्रवाई को तुरंत बंद करें. फ्रांस ने रूस से तुरंत यूक्रेन (Ukraine) छोड़ने को कहा है. इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बीच बातचीत बेनतीजा रही. 


रूस यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई बंद करे- फ्रांस


फ्रांस ने रूस से कहा कि पुतिन की सेना को तुरंत ऑपरेशन को बंद कर यूक्रेन से निकलना चाहिए. इससे पहले दोनों देशों के राष्ट्रपति के बीच फोन पर बातचीत हुई थी लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकल सका. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात करते हुए कहा था यूक्रेन संकट का हल तभी संभव है जब रूस के सुरक्षा हितों पर गंभीरत से विचार किया जाए. व्लादिमीर पुतिन  (Vladimir Putin) और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच ये बातचीत ऐसे समय में हुई जब फ्रांस यूक्रेन की आर्थिक और सैन्य हथियारों से मदद मुहैया करा रहा है.


संयम और शांति से हल संभव- गुटेरस


अभी हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा था कि दुनिया को लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना होगा क्योंकि यूक्रेन में रूसी हमले के गंभीर परिणाम सामने आएंगे. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के विशेष सत्र के दौरान यूएन महासचिव एंटोनियों गुटेरस ने दोनों पक्षों से तत्काल युद्ध विराम और शांति के लिए पहल करने का आग्रह किया. वहीं संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन के स्थाई प्रतिनिधि सर्गेई किस्लीत्सया ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हमला बोलते हुए कहा कि वैश्विक सुरक्षा को लेकर खतरा काफी बढ़ गया है. सर्गेई ने कहा है कि व्लादिमीर पुतिन ने रूस के परमाणु हथियारों को हाई अलर्ट पर रखा है जो एक पागलपन ही है. अगर उन्हें खुद मरने का शौक है तो परमाणु हथियारों की क्या जरूरत है?


ये भी पढ़ें:


स्विट्जरलैंड ने भी रूस के खिलाफ EU के प्रतिबंधों को स्वीकारा, राष्ट्रपति ने कहा- यूक्रेन पर रूस का हमला अस्वीकार्य


IOC की अपील- रूसी और बेलारूसी एथलीटों को इंटरनेशनल आयोजन से रखें बाहर, फीफा उठा सकता है ये बड़ा कदम