रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग लगातार जारी है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) की आपात बैठक में यूक्रेन (Ukraine) पर हमले के खिलाफ रूस (Russia) को फटकार लगाई गई है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रूस से तुरंत युद्ध विराम के लिए कहा है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस (Antonio Guterres) ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को फटकार लगाते हुए फौरन युद्ध को रोकने और सेना को वापस बुलाने को कहा है. संयुक्त राष्ट्र महासभा का विशेष सत्र कुछ देर के मौन के साथ शुरू हुआ.
महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि यूक्रेन में जंग हर हाल में तुरंत बंद होना चाहिए. इस समस्या का एक मात्र समाधान शांति के जरिए ही संभव है. एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि लगातार रूसी सैनिकों (Russian Soldiers) की ओर से किए जा रहे हमले की वजह से आम नागरिकों की जानें जा रही हैं.
यूक्रेन से अपनी सेना को वापस बुलाए रूस- गुटेरस
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने आगे कहा कि बेवजह ही निर्दोश लोग मारे जा रहे हैं. अब सेना को वापस बैरक में बुलाए जाने की जरुरत है. हमें नागरिकों की रक्षा का भी ख्याल रखना चाहिए. पुतिन की ओर से रूसी न्यूक्लियर फोर्स को हाई अलर्ट पर रखे जाने की घटना बेहद ही चिंताजनक है. हम गंभीर क्षेत्रीय संकट का सामना कर रहे हैं जिसका विनाशकारी प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि संयम और बातचीत के जरिए यूक्रेन मसले का हल निकाला जाना चाहिए. कूटनीति और संवाद कायम रहने से इस समस्या का समाधान निकाला जाना संभव है. शांति ही समाधान का एकमात्र विकल्प है.
यूक्रेन पर कब्जे का कोई प्लान नहीं- रूस
वहीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि ने कहा कि यूरोपीय संघ वित्तीय, मानवीय और कई और सहायता के साथ यूक्रेन के समर्थन में खड़ा है. रूस ने शांति से मुंह मोड़ लिया है. हम रूस से यूक्रेन में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को जोखिम में डालने वाली किसी भी एक्शन से बचने और संयम बनाने का का आग्रह करते हैं. रूस को यूक्रेन के खिलाफ अपना अभियान तुरंत बंद कर देना चाहिए और अपनी सेना को वापस बैरक में बुलाना चाहिए. रूस अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहा है जो बेहद ही चिंताजनक है. वही रूस की ओर से कहा गया है कि उनकी सरकार का यूक्रेन (Ukraine) पर कब्जे का कोई प्लान नहीं है.
ये भी पढ़ें:
IOC की अपील- रूसी और बेलारूसी एथलीटों को इंटरनेशनल आयोजन से रखें बाहर, फीफा उठा सकता है ये बड़ा कदम