यूक्रेन और रूस के बीच भीषण लड़ाई जारी है. जंग के बीच रूसी हमले में सैनिकों समेत कई आम नागरिकों की जान जान चुकी है. यूक्रेन में रह रहे लोगों के बीच काफी डर और दहशत का माहौल है. इस बीच यूक्रेन (Ukraine) से ब़ड़ी संख्या में लोगों का पलायन हो रहा है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने यूएन के हवाले से कहा है कि यूक्रेन में जारी जंग के बीच 5 लाख से अधिक लोग पलायन करने को मजबूर हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों के उच्चायोग (UNHCR) प्रमुख फिलिपो ग्रांडी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. रूसी हमले की वजह से सुरक्षा को लेकर चिंतित लोग तेजी से देश छोड़कर भाग रहे हैं. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर हमले कर रहे हैं. यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को तबाह किया जा रहा है. रविवार को रूसी सेना देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में भी घुस गई थी.
यूक्रेन से 5 लाख लोग पलायन को हुए मजबूर-UN
रूसी हमले से सहमे हुए लोग यूक्रेन (Ukraine) से भागकर पड़ोसी देश में शरण ले रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की शरणार्थी एजेंसी ने इससे पहले कहा था कि पड़ोसी देशों में पहुंच रहे यूक्रेन के नागरिकों की संख्या अब दो लाख के पार चली गयी है. इस बारे में शरणार्थियों मामलों के संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त ने ट्वीट किया था कि रूसी सैनिकों की ओर से किए जा रहे हमले की वजह से भाग रहे लोगों की संख्या अब लगातार बदल रही है. एजेंसी ने शनिवार को अनुमान जताया था कि यूक्रेन के कम से कम 1,50,000 नागरिक भागकर पोलैंड, हंगरी और रोमानिया समेत अन्य देश चले गए हैं. और अब संयुक्त राष्ट्र का दावा है कि ये संख्या बढ़कर करीब 5 लाख के पार पहुंच गई है.
रूसी हमले से लोगों में भय का माहौल
इजराइल में यहूदी प्रवासियों के लिए बने एक संगठन ने शनिवार को कहा था कि वह रूसी आक्रमण से भागकर आने वाले नए प्रवासियों को जगह देने के लिए यूक्रेन सीमा पर अपनी कोशिशों को तेज कर रहा है. इजराइल के लिए यहूदी एजेंसी ने शनिवार देर रात कहा था कि उसकी पोलैंड (Poland), मोल्डोवा (Moldova), रोमानिया, हंगरी के साथ यूक्रेन की सीमाओं पर कई शरणार्थी शिविरों (Refugees Camps) को खोलने की योजना है. एजेंसी ने कहा था कि उसने नए प्रवासियों के एक समूह को शनिवार को पोलैंड जाने में मदद भी की थी. इजराइल के विदेश मंत्रालय का अनुमान है कि यूक्रेन में कम से कम 1,20,000 यहूदी हैं. इजराइल में यूक्रेन के प्रवासियों की भी अच्छी-खासी संख्या है.
ये भी पढ़ें:
रूस के खिलाफ जंग में आगे आईं पूर्व मिस यूक्रेन, देश की रक्षा करने की खाई कसम