रूस की ओर से यूक्रेन में ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. यूक्रेन के कई शहरों पर बम के गोले बरसाए जा रहे हैं. इस बीच रूस को दुनिया से अलग-थलग करने की पूरी कोशिशें भी की जा रही हैं. जंग के बीच अमेरिका की उप राष्ट्रपति (US Vice President) कमला हैरिस (Kamala Harris) इस क्षेत्र में यूक्रेन और अमेरिकी सहयोगियों के समर्थन में अगले हफ्ते पोलैंड (Poland) और रोमानिया (Romania) के दौरे पर जाएंगी.
यूक्रेन पर रूस का आक्रमण एक बेहद ही खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. ऐसे में बाइडेन प्रशासन यूक्रेन और अमेरिका के पूर्वी नाटो (NATO) सहयोगियों के लिए समर्थन देना जारी रख रहा है. व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अगले हफ्ते सप्ताह पोलैंड और रोमानिया की यात्रा करेंगी.
अगले हफ्ते पोलैंड और रोमानिया की यात्रा करेंगी कमला हैरिस
व्हाइट हाउस (White House) की ओर से शुक्रवार को की गई घोषणा के मुताबिक कमला हैरिस (Kamala Harris) की यात्रा बुधवार से 11 मार्च तक चलेगी. इस यात्रा के दौरान वो वारसॉ और बुखारेस्ट में ठहरेंगी. जानकारी के मुताबिक वो यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया पर समन्वय करने के लिए पौलैंड और रोमानिया के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगी. हैरिस इस बात पर चर्चा करेंगी कि कैसे अमेरिका यूक्रेन के पड़ोसी देशों का समर्थन कर सकता है. यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भारी संख्या में लोगों का पलायन हो रहा है ऐसे में शरणार्थियों की सुरक्षा और मानवीय सहायता को लेकर भी बातचीत की जा सकती है.
नाटो गठबंधन की ताकत और एकता को करेंगी प्रदर्शित
पोलैंड और रोमानिया की यात्रा के दौरान कमला हैरिस यूक्रेन के लोगों के लिए सुरक्षा, आर्थिक और मानवीय सहायता के माध्यम से उनके लगातार समर्थन करने और रूस के आक्रमण में शामिल लोगों पर गंभीर आर्थिक परिणाम थोपने के अमेरिकी संकल्प को लेकर भी चर्चा करेंगी. इसके अलावा उनकी यात्रा नाटो गठबंधन की ताकत और एकता को प्रदर्शित करेगी. रूसी आक्रमण का सामना करने के लिए नाटो के पूर्वी हिस्से के सहयोगियों के लिए अमेरिकी समर्थन की प्रतिबद्धता को लेकर भी चर्चा होगी. यह यूक्रेन के लोगों का समर्थन करने के हमारे सामूहिक प्रयासों को भी उजागर करेगा. हैरिस ने मंगलवार को कई पूर्वी यूरोपीय नेताओं के साथ फोन पर भी बात की थी जिसमें पोलैंड के प्रधान मंत्री माटेउज़ मोराविएकी और रोमानियाई प्रधान मंत्री निकोले सिउका शामिल थे.
ये भी पढ़ें: