यूक्रेन पर नौवें दिन भी रूस की तरफ से लगातार बमबारी की जा रही है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में कब्जा कर लिया है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो के अनुसार यूक्रेन के आम नागरिक एक रूसी टैंक पर कब्जा कर जश्न मनाते दिख रहे हैं. 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो में यूक्रेन के कुछ लोगों का समूह है जो खार्किव के मैदान में T80BVM बख्तरबंद युद्ध टैंक को बर्फ में दौड़ाते दिख रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ यूक्रेनी नागरिक रूसी टैंक पर कब्जा कर उसे बर्फीले मैदान में चला रहे हैं. वीडियों में दिखाई दे रहा है कि सभी उस टैंकपर बैठकर बार-बार वी डिड इट शब्द (हमने कर दिखाया) को दोहरा रहे हैं.






इस बीच यूक्रेन सरकार ने आरोप लगाया है कि रूसी सेना ने कई जगहों पर थर्मोबैरिक हथियारों और क्लस्टर बमों का यूज किया है. बता दें कि क्लस्टर बमों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय संधि में प्रतिबंधित है. वहीं थर्मोबैरिक युद्ध सामग्री जिसे वैक्यूम बम के नाम से जाना जाता है को भी काफी खतरनाक माना जाता है.


कितना खतरनाक है यह बम


यह बम इतना खतरनाक है कि इसका असर बंकर तक में पहुंच जाता है. एक्सपर्ट बताते हैं कि जब इसे छोड़ा जाता है तो इसमें भरा विस्फोटक एक गोला छोड़ता है और इसके बाद यह आसपास की हवा में मौजूद ऑक्सीजन के संपर्क में आकर हाई टेंपरेचर वाले आग का गोला और एक विशाल शॉकवेव बनाता है.


शरीर के आंतरिक अंगों को पहुंचता है नुकसान


एक्सपर्ट कहते हैं कि यह दोनों तत्व आसपास मौजूद किसी भी जीवित प्राणी से हवा को चूस लेते हैं. क्योंकि यह आसपास हवा को सोख लेता है ऐसे में इसका असर बंकर तक में पहुंचता है और बंकर में बैठे लोग भी ऑक्सीजन कमी से तड़पने लगते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार अगर यह विस्फोट हो तो इसके कई असर होते हैं. लोगों को अदृश्य चोट, इंटरनल ईयर के अंग को नुकसान, फेफड़ों को नुकसान, अंधापन आदि जैसी समस्या होती है. 


यूक्रेन के स्कूलों और बड़ी इमारतों पर हमले से तबाही, चेर्नीहीव सिटी में बमबारी में 33 लोगों की मौत


Russia Ukraine War: यूक्रेन में यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट पर रूस ने बरसाए बम, IAEA ने दी 'गंभीर खतरे' की चेतावनी