Ukraine Russia War: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अमेरिका सरकार और खुफिया विभाग को एक्सपोज करने वाले व्हिसल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन (Edward Snowden) को रूस की नागरिकता देने वाली डिक्री पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. अब स्नोडेन आधिकारिक रूप से रूस के नागरिक बन गए हैं.
एडवर्ड स्नोडेन ने 2013 में अमेरिकी रक्षा एजेंसी की गुप्त फाइलों को लीक कर दिया था. जिसके बाद वह चर्चा में आ गये थे. इन दस्तावेजों के लीक होने की वजह से अमेरिका की छवि को वैश्विक परिदृश्य पर बहुत नुकसान पहुंचा था. उस समय इन खबरों के अमेरिका के प्रतिष्ठित मीडिया चैनल में प्रकाशित होने पर राजनयिक रूप से यूएसए को बड़ी शर्मिंदगी और आलोचना का सामना करना पड़ा.
पश्चिम के दबाव का जवाब है स्नोडेन को नागरिकता देना?
रूस ने स्नोडेन को ऐसे समय में नागरिकता दी है जब यूक्रेन युद्ध की वजह से पश्चिमी देश और अमेरिका सभी वैश्विक मंचों पर रूस को घेर कर उस पर वैश्विक दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में हुई यूएनजीए की बैठक में भी अमेरिका की वजह से रूस को काफी असहज होना पड़ा.
39 वर्षीय स्नोडेन ने 2013 में फाइलों को लीक करने के बाद रूस में शरण ली थी. जिसमें उन्होंने एनएसए द्वारा किए गए विशाल घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय निगरानी कार्यों का खुलासा किया था. इस विवाद पर अमेरिकी अधिकारी वर्षों से चाहते थे कि वह जासूसी के आरोपों में आपराधिक मुकदमे का सामना करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका लौट आए.
स्नोडेन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. उन्होंने नागरिकता के लिए साल 2020 में आवेदन दिया था. इसके बाद रूस ने स्नोडेन समेत 72 विदेशी मूल के लोगों को नागरिकता दी है. आरटी न्यूज़ के मुताबिक, स्नोडेन की पत्नी भी रूस की नागरिकता के लिए आवेदन करेंगी.