जंग से बदतर हुए यूक्रेन के हालात, घरों में कैद होने को मजबूर हुए लोग, खाने-पीने के संकट ने बढ़ाई मुश्किलें
रूस की ओर से लगातार किए जा रहे हमले से यूक्रेन (Ukraine) में लोगों को खाने पीने के सामान (Ukraine Food Crisis) की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ जगहों पर दुकानों के पास काफी भीड़ लगी है.
![जंग से बदतर हुए यूक्रेन के हालात, घरों में कैद होने को मजबूर हुए लोग, खाने-पीने के संकट ने बढ़ाई मुश्किलें Ukraine Russia War Vladimir Putin Russian Military attack Ukraine Food Crisis जंग से बदतर हुए यूक्रेन के हालात, घरों में कैद होने को मजबूर हुए लोग, खाने-पीने के संकट ने बढ़ाई मुश्किलें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/07e842283e8c9de0f47bd92b2b8f108c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार हमले जारी हैं. इस हमले की वजह से दुनियाभर के देशों में तनाव का माहौल है. वहीं यूक्रेन (Ukraine) की स्थिति लगातार खराब होते जा रही है. लगातार हमले की वजह से काफी संख्या में सैनिकों के साथ आम लोग भी हताहत हुए हैं. भारी संख्या में लोग पलायन भी कर रहे हैं तो वहीं वैसे लोगों की संख्या भी काफी अधिक है जो काफी डरे और सहमे हुए हैं और लगातार बमबारी की वजह से उन्हें अपने घरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. कई ऐसे लोग हैं जिनके पास न तो खाने के लिए खाना है और न पीने के लिए पानी. लोगों को खाने पीने के सामान (Ukraine Food Crisis) की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ जगहों पर दुकानों के पास काफी भीड़ लगी है.
यूक्रेन में जंग से हालात हुए खराब
रूसी सैनिक (Russian Soldiers) लगातार राजधानी कीव (Kyiv), खारकीव समेत कई और शहरों को निशाना बना रहे हैं. ऐसे में एक तो लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है तो वही कुछ दुकानों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव में लोगों के सामने भोजन की समस्या पैदा हो गई है. लोगों के घरों में खाने-पीने का सामान खत्म हो रहा है. वहीं कुछ दुकानों पर खाने पीने का सामान काफी दिक्कत के साथ मिल पा रही है. खाने पीने के सामान के लिए लोग काफी देर तक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कुछ लोगों को थोड़े सामान मिल जा रहे हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
खाने पीने के संकट ने बढ़ाई मुश्किलें
खारकीव में भी सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी है. लोगों के बीच खाने के संकट को लेकर भय का माहौल है. कई लोग किसी भी तरह से खाने-पीने का सामान जमा कर लेना चाहते हैं. रूस और यूक्रेन के बीच छठे दिन भी जंग जारी है. इस बीच यूएन एजेंसी के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रैंडी ने कहा है कि मानवीय राहत कार्रवाई के लिये सुरक्षा और सुलभता को सुनिश्चित किया जाना बेहद ही जरूरी है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन की सहायता के लिये अपने संकल्प को दोहराया है. यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने पिछले हफ्ते आपात राहत के लिये करीब दो करोड़ डॉलर की रक़म जारी की थी.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान: सिंधु आयोग की बैठक में आज शामिल होगा भारत, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)