रूस शुक्रवार को 9वें दिन भी यूक्रेन (Ukraine Russia War) पर हमला जारी रखे हुए है. कई शहरों को तबाह कर दिया गया है. रूसी सैनिक लगातार बम के गोले बरसा रहे हैं. यूक्रेन की बड़ी बड़ी इमारतों के साथ स्कूलों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच रूस पर दुनिया के कई देश प्रतिबंधों की भी लगातार घोषणा कर रहे हैं. अमेरिका समेत दुनिया के ज्यादातर देश यूक्रेन पर हमले की कार्रवाई को लेकर रूस की रणनीति से खफा हैं. यूक्रेन (Ukraine) में हमले के बीच अब रूस ने अपने पड़ोसी देशों को धमकाना भी शुरू कर दिया है.  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वो तनाव को बढ़ाने का काम न करें. पुतिन का कहना है कि रूस के पड़ोसियों को तनाव नहीं बढ़ाना चाहिए. पुतिन ने रूस के पड़ोसियों से मास्को के साथ तनाव नहीं बढ़ाने की चेतावनी देते हुए कहा है कि क्रेमलिन का उनके प्रति कोई बुरा इरादा नहीं है.


तनाव बढ़ाने का काम न करें पड़ोसी देश- पुतिन


अलजजीरा न्यूज के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने टेलीविज़न पर टिप्पणी में कहा है कि वो अपने पड़ोसियों को ये सलाह देंगे कि वो स्थिति को गंभीर न बनाएं और कोई प्रतिबंध न लगाएं. उन्होंने कहा कि हमें यहां अपने संबंधों को बढ़ाने या खराब करने की कोई जरूरत नहीं दिख रही है. पुतिन ने आगे कहा कि हमारी ओर से जो भी एक्शन लिए जा रहे हैं वो रूसी संघ के खिलाफ कार्रवाई के जवाब में लिए जा रहे हैं. पुतिन को उत्तरी रूस में एक नौका के लिए ध्वजारोहण समारोह में मास्को के बाहर अपने आवास से ऑनलाइन भाग लेते हुए दिखाया गया था.


रूसी हमले में काफी संख्या में आम ऩागरिक हताहत


बता दें कि रूसी सैनिकों (Russian Soldiers) के हमले में अब तक करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. पिछले 9 दिन से लगातार हमलों की वजह से काफी संख्या में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. जानमाल की काफी क्षति हो रही है. हमले में मरने वालों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं. रूसी सैनिक यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को भी निशाना बना रहे हैं. हमलों में रूस की कई इमारतें बुरी तरह से तबाह हो गई हैं. लगातार हमले की वजह से लोगों में डर और भय का माहौल कायम है. लोग अपनी जान बचाने के लिए बंकरों का सहारा ले रहे हैं. तो वहीं यूक्रेन से भारी संख्या में लोग पड़ोसी देशों में शरण ले रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


बंकर तक होता है वैक्यूम बम का असर, देता है अनावश्यक चोट, चूस लेता है शरीर की सारी हवा


Russia Ukraine War: यूक्रेन में न्यूक्लियर पावर प्लांट हमले में 3 जवानों की मौत, IAEA चीफ की बड़ी चेतावनी