Ukraine Russia War: जंग के बाद से पुतिन की लोकप्रियता बढ़ी या घटी? चौंका देंगे पोल के ये आंकड़े
24 फरवरी को रूस से यूक्रेन में सैनिकों को भेजने के बाद लेवाडा सेंटर (Levada Centre)) द्वारा किए गए पहले सर्वेक्षण में कहा गया है कि 83 फीसदी रूस के लोगों ने व्लादिमीर पुतिन के कार्यों को मंजूरी दी है.
रूस और यूक्रेन के बीच 38वें दिन भी जंग जारी है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लोकप्रियता बढ़ गई है. यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद से व्लादिमीर पुतिन की रेटिंग में बढ़ोत्तरी देखी गई है. इंडिपेंडेंट लेवाडा सेंटर (The Independent Levada Centre) ने कहा है कि 80 फीसदी से अधिक रूसी नागरिक राष्ट्रपति पुतिन के कार्यों का समर्थन करते हैं. 24 फरवरी को मास्को द्वारा यूक्रेन में सैनिकों को भेजने के बाद लेवाडा द्वारा किए गए पहले सर्वेक्षण में कहा गया है कि 83 फीसदी रूस के लोगों ने पुतिन के कार्यों को मंजूरी दी. फरवरी की शुरुआत में ये आंकड़ा 71 फीसदी से ऊपर था.
जंग के बाद व्लादिमीर पुतिन की लोकप्रियता बढ़ी
यूक्रेन में जंग के बीच लेवाडा सेंटर ने कहा कि सर्वे में शामिल 15 फीसदी लोगों ने पुतिन के युद्ध को लेकर स्वीकृति नहीं दी है. जबकि 2 फीसदी लोगों ने कोई राय नहीं दी. लेवाडा पोल ने दिखाया कि रूसी सरकार और उसके प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने भी अपनी अनुमोदन रेटिंग में सुधार किया. प्रो-क्रेमलिन पोलस्टर्स, जो पहले ही अपने निष्कर्ष प्रकाशित कर चुके हैं, उन्होंने भी पुतिन की लोकप्रिया को लेकर रेटिंग 80 फीसदी से ऊपर दिखाई है.
24 फरवरी से लगातार जारी है यूक्रेन पर हमला
रूस ने अपने सशस्त्र बलों के बारे में "झूठी" जानकारी प्रकाशित करना भी एक आपराधिक अपराध बना दिया है. लोकप्रिय सामाजिक नेटवर्क फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर प्रतिबंध लगा दिया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद 24 फरवरी से लगातार रूसी सैनिक यूक्रेन पर हमला कर रहे हैं. शांति के लिए बातचीत का दौर भी जारी है लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई. दोनों देशों के अबतक हजारों सैनिक मारे जा चुके हैं. यूक्रेन की हालत दिन प्रतिदिन और खराब होती जा रही है. भारी संख्या में यहां से लोगों का पलायन जारी है.
ये भी पढ़ें:
Ukraine-Russia War: रूस की सीमा में पहली बार घुसा यूक्रेन, तेल डिपो पर की एयरस्ट्राइक