यूक्रेन में जंग के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- पश्चिमी देशों से नहीं मिली कोई मदद
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने जोर देते हुए कहा कि पश्चिमी देशों ने रूस से जंग के दौरान अपने वादों को पूरा नहीं किया है. कई तरह के दावे किए गए थे लेकिन कुछ भी मदद नहीं मिली
रूस और यूक्रेन के बीच घमासान युद्ध जारी है. रूस के सैनिकों की ओर से लगातार बम के गोले और मिसाइलों से हमले किए जा रहे हैं. मगलवार को दोनों देशों के बीच जंग के 13 दिन हो गए. रूस की ताकतवर सेना के सामने यूक्रेनी सेना डंटी हुई है. राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के नेतृत्व में यूक्रेनी सेना रूसी हमले का लगातार सामना कर रही है. इस बीच राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन को रूसी हमलों से बचाने के लिए पश्चिम देशों की ओर से किए गए वादों को पूरा न करने के लिए कड़ी आलोचना की है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जोर देते हुए कहा कि पश्चिमी देशों ने युद्ध के दौरान अपने वादों को पूरा नहीं किया है. कई तरह के दावे किए गए थे लेकिन उनमें से कोई पूरा किया गया है.
पश्चिमी देशों से नहीं मिली कोई मदद- जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आगे कहा कि पश्चिमी देशों से उन्हें कोई मदद नहीं मिली है. 13 दिन हो गए हैं हम सिर्फ वादे सुन रहे हैं. 13 दिन से हमें बताया जा रहा है कि हवाई क्षेत्र से उनकी मदद की जाएगी, विमान दिए जाएंगे लेकिन कुछ भी मदद नहीं मिली. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की इससे पहले भी कई मौकों पर पश्चिमी देशों की खुलकर निंदा कर चुके हैं. इससे पहले राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि वो अभी भी कीव में हैं और छिपे नहीं हैं. उन्होंने लोकेशन भी बताया था और कहा था कि वो किसी से डरते नहीं हैं.
यूक्रेन में लगातार हमले से तबाही का आलम
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद 24 फरवरी को हमला शुरू कर दिया गया था. स्कूल भवनों, बड़ी-बड़ी इमारतों को निशाना बनाया जा रहा है. यूक्रेन के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. रूसी की ओर से की जा रही बमबारी में भारी संख्या में लोग हताहत हो रहे हैं. वही धीरे-धीरे देश से लोगों का पलायन लगातार बढ़ता जा रहा है. डर और भय से सहमे लोग पड़ोसी देशों में शरण तलाश रहे हैं.
ये भी पढ़ें: