Volodymyr Zelensky European Union: सालभर से रूसी सेनाओं का सामना कर रहे यूक्रेन को जंग (Russia Ukraine War) में बड़ा नुकसान हुआ है. कई मोर्चों पर यूक्रेनी सेनाओं ने रूसी सेनाओं को कड़ी टक्कर दी, हालांकि अब भी ज्यादा नुकसान यूक्रेन को ही उठाना पड़ा है. रूस को हराने के लिए कई ताकतवर पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को हथियारों से लेकर दवा-गोलियों तक की मदद मुहैया कराई है.
यूरोप के दौरे पर जेलेंस्की
अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की चाहते हैं कि यूक्रेन को फाइटर जेट्स और बड़े हथियार मिलें. इसके लिए पहले उन्होंने अमेरिका का दौरा किया. उसके बाद वह पिछले ही दिनों ब्रिटेन पहुंचे. फिर उन्होंने फ्रांस का दौरा किया, जहां वह बुधवार को पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और जर्मन चांसलर से मिले. इस मुलाकात में जेलेंस्की ने रूस को कड़ी चुनौती देने के लिए फ्रांस और जर्मनी से जल्द से जल्द फाइटर जेट्स और बड़े हथियार भेजने का आग्रह किया.
मैक्रों बोले- यूक्रेन के साथ है फ्रांस
यूरोपीय न्यूज एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूरोप दौरे के दौरान बुधवार को वहां के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और जर्मनी के चांसलर ओलफ शोल्ज से डिनर पर मुलाकात की. उस दौरान वोलोदिमीर जेलेंस्की से फ्रांसिसी राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि फ्रांस जीत, शांति, यूरोप और लोगों को उनके अधिकार दिलाने के लिए यूक्रेन के साथ है. मैक्रों ने कहा कि हम यूक्रेन को मदद पहुंचाने के लिए अपनी कोशिशें जारी रखेंगे.
जर्मन चांसलर ने यूक्रेन को यूरोपीय परिवार का हिस्सा माना
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद फ्रांसिसी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन में पूरे यूरोप का भविष्य दांव पर लगा है. उन्होंने कहा कि रूस जीत नहीं सकता है और न ही उसे जीतना चाहिए. वहीं, जर्मन चांसलर शोल्ज ने यूक्रेन को यूरोपीय परिवार (European Union) का हिस्सा बताया.
शोल्ज ने कहा कि जर्मनी ने अब तक यूक्रेन को आर्थिक मदद के साथ ही हथियार और मानवीय सहायता भी पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि मैंने वोलोदिमीर जेलेंस्की को भरोसा दिलाया है कि जब तक जरूरत पड़ेगी, यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे.