Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच 28वें दिन भी जंग जारी है. रूसी सैनिकों के हमले से यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में तबाही का आलम है. भारी संख्या में वहां से लोगों का पलायन जारी है. यूक्रेन संकट के बीच राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के युद्ध से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मानवीय सहायता वेबसाइट लॉन्च की है. संयुक्त राष्ट्र ने रूसी आक्रमण के बाद से 3.3 मिलियन से अधिक लोगों के पलायान करने की पुष्टि की है. लोग लगातार भागकर पड़ोसी देशों में शरण ले रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के कार्यालय ने एक मानवीय सहायता वेबसाइट शुरू की है जो यह पता लगाने में मदद करती है कि सहायता कैसे और किसे करनी है.


यूक्रेन में मानवीय सहायता वेबसाइट लॉन्च


यूक्रेन के स्थानीय मीडिया द कीव इंडिपेंडेंट ने लिखा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने मानवीय सहायता वेबसाइट लॉन्च की है. आधिकारिक वेबसाइट यह पता लगाने में सहायता करती है कि मानवीय सहायता कैसे भेजें और किसे भेजें. ये पोर्टल विदेशी और यूक्रेनी मानवीय सहायता केंद्रों से संपर्क साधने में भी मदद करेगा. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि 24 फरवरी से अनुमानित 32 लाख से अधिक लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं और पड़ोसी देशों की शरण ले रहे हैं. 


24 फरवरी से लगातार यूक्रेन पर हमला जारी


बता दें कि 24 फरवरी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद से लगातार यूक्रेन पर हमले जारी हैं. बड़ी-बड़ी इमारतों, स्कूलों और अस्पतालों को भी निशाना बनाया जा रहा है. लोगों में डर और भय का माहौल बना हुआ है. रूसी हमले की वजह से भारी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. वही यूक्रेन की सरकार भी कई हजार रूसी सैनिकों के मारे जाने का दावा कर रही है.


ये भी पढ़ें:


Ukraine Russia War: क्या अब थमेगी जंग? रूसी हेलीकॉप्टरों ने चर्नोबाइवका छोड़ा, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा


जंग से तबाही के बीच योद्धा बने यूक्रेन के फिल्म निर्माता, जंग में ऐसे शामिल होकर दे रहे पुतिन के हमलों का जवाब