Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन में लगातार 25वें दिन जंग जारी है. रूसी सेना ने सोमवार को एक बार फिर लंबी दूरी की हाइपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों से यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि मैं पुतिन (रूस के राष्ट्रपति) के साथ बातचीत के लिए तैयार हूं, लेकिन अगर यह बातचीत विफल होती है, तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है.


इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि बंदरगाह शहर मारियुपोल पर हमला इतिहास में दर्ज होगा क्योंकि रूसी सैनिकों ने जो किया वह युद्ध अपराध है. 


जेलेंस्की ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘एक शांतिपूर्ण शहर पर आक्रमण करने वालों ने जो किया, वह एक ऐसा आतंक है जिसे आने वाली सदियों तक याद किया जाएगा.’’ रूसी सैनिक भीतरी क्षेत्र तक पहुंच गए हैं और शहर में भारी गोलाबारी के कारण इस्पात के एक बड़े संयंत्र को बंद करना पड़ा.






मारियुपोल के पुलिस अधिकारी माइकल वर्शनिन ने एक वीडियो के जरिए पश्चिमी देशों के नेताओं से अपील करते हुए कहा, ‘‘बच्चे, बुजुर्ग मर रहे हैं. शहर नष्ट हो गया है और इसका नामोनिशान मिटाया जा रहा है.’’ रूसी सेना ने मारियुपोल को अजोव सागर से संपर्क पहले ही काट दिया है. 


हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला
रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने रविवार को कहा कि किंझाल हाइपरसोनिक मिसाइल ने काला सागर तट पर मायकोलेव बंदरगाह के पास कोस्तियनतिनिवका में यूक्रेन के ईंधन डिपो पर हमला किया.


लगातार दूसरे दिन रूस ने किंझाल मिसाइल का इस्तेमाल किया. यह मिसाइल ध्वनि से 10 गुना अधिक गति से 2,000 किलोमीटर दूर लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. एक दिन पहले रूसी सेना ने कहा था कि पश्चिमी यूक्रेन के कार्पेथियन में डिलियाटिन के आयुध डिपो को नष्ट करने के लिए किंझाल का पहली बार युद्ध में इस्तेमाल किया गया.


कोनाशेनकोव ने उल्लेख किया कि कैस्पियन सागर से रूसी युद्धपोतों द्वारा छोड़ी गई कलिब्र क्रूज मिसाइलें भी कोस्तियनतिनिवका में ईंधन डिपो पर हमले में शामिल थीं. उन्होंने कहा कि काला सागर से दागी गई कैलिबर मिसाइल का इस्तेमाल उत्तरी यूक्रेन के चेर्निहाइव क्षेत्र के निजिन में बख्तरबंद उपकरणों के मरम्मत संयंत्र को नष्ट करने के लिए किया गया.


Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा- युद्ध में अभी तक 14700 रूसी सैनिक गंवा चुके हैं जान