Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध के बीच लगातार 28 दिनों से युद्ध चल रहा है. रूस ने अपनी ताकत दिखाते हुए लगातार यूक्रेन पर जोरदार हमला कर कई शहर पूरी तरह तबाह कर दिए. इस दौरान यूक्रेन भी रूस के सामने डटा दिखाई दिया और हार मानने से पीछे रहा. वहीं अब यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि, चर्नोबाइवका में हवाई क्षेत्र की सैटेलाइट इमेज में जो रूसी हेलीकॉप्टर पहले दिखाई दे रहे थे वो अब नहीं हैं. 


यूक्रेन ने सैटेलाइट तस्वीरों से दावा कर कहा है कि, रूसी हेलीकॉप्टर अब वहां दिखाई नहीं दे रहे जो पहले साफ दिखाई दे रहे थे. उन्होंने कहा, इस हवाई क्षेत्र में यूक्रेनी सेना ने आठ बार उपकरणों पर गोलाबारी की. बता दें, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में यूक्रेनी सेना ने शुरू से ही जिस तरह मॉस्को सेना का मुकाबला किया है, उससे उसकी तारीफ हो रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में यह तारीफ और बढ़ गई है. 


कई देश यूक्रेन के सपोर्ट में आ गए हैं और रूस के आक्रामक रूख को देख कई पश्चिमी देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगा दिया है. जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल के जरिए यूक्रेनी सेना ने रूस की सेना पर खूब कहर बरपाया है और उनके कई टैंक नष्ट कर दिए हैं. सैन्य विशेषज्ञ भी इस बात को मान रहे हैं कि अमेरिका में बने इस हल्के लेकिन घातक हथियार ने यूक्रेन के सैनिकों की रूसी टैंकों और तोपखाने को भारी नुकसान पहुंचाने में काफी मदद की है. रूसी सैनिक जैसे-जैसे कीव की तरफ बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे ही यूक्रेनी सेना ने इसका इस्तेमाल तेज कर दिया है.  


अमेरिका-यूक्रेन और रूस में जुबानी वार पलटवार


वहीं दूसरी तरफ जंग के बीच अमेरिका-यूक्रेन और रूस में जुबानी वार पलटवार भी जारी है. अमेरिका ने दावा किया है कि रूस इस युद्ध में अपना मकसद हासिल करने में नाकाम रहा. हालांकि इसके बावजूद भी यह युद्ध खत्म नहीं हो रहा है. वहीं अमेरिका के इस दावे पर रिएक्ट करते हुए क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यूक्रेन युद्ध हमारी योजना के मुताबिक ही चल रहा है. 


यह भी पढ़ें.


आजाद के बाद आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और तन्खा से मिलीं सोनिया गांधी, क्या खत्म होगा कांग्रेस का 'जी-23' संकट?


अब हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव पर फोकस! सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने की मीटिंग