Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच 18 दिनों से युद्ध जारी है. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बना रहे हैं. बम के गोले बरसाए जा रहे हैं. मिसाइलें दागी जा रही हैं. पिछले कई दिनों से जारी युद्ध की वजह से हालात धीरे-धीरे और खराब होते जा रहे हैं. देश की राजधानी कीव के पास भी रूसी सैनिकों का जमावड़ा है और यहां भी गोले बरसाए जा रहे हैं. इस बीच यूक्रेन में एक महिला को रूसी टैंकों से उड़ा दिया गया. यूक्रेनी महिला अपनी बीमार मां के लिए दवा लाने के लिए निकली थी. इसी दौरान रूसी सैनिकों ने बम से हमला किया और वेलेरिया मक्सेत्स्का नाम की महिला और उसकी मां की जान चली गई. 


महिला और उसकी मां को रूसी सैनिकों ने उड़ाया


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की एक महिला जो अपनी बीमार मां के लिए दवा लेने के लिए कीव में अपने घर से निकली थी. वेलेरिया मक्सेत्स्का की कथित तौर पर उसकी मां इरीना और उनके ड्राइवर यारोस्लाव के साथ कीव के पास एक गांव में हत्या कर दी गई. उसे कथित तौर पर एक रूसी टैंक ने उड़ा दिया. मृतक महिला मक्सेत्स्का ने शुरू में रूसी सैनिकों की घेराबंदी के तहत नागरिकों की मदद करने के लिए कीव में पीछे रहने का फैसला किया था लेकिन जब उसकी मां की दवा खत्म हो गई तो उन्होंने वहां से निकलने का फैसला किया. 


कीव में रूसी सैनिकों का हमला जारी


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मां-बेटी और उनका ड्राइवर तीनों कीव के पश्चिम में एक सड़क पर रूसी काफिले के गुजरने का इंतजार कर रहे थे, तभी एक टैंक ने कथित तौर पर उन पर गोले बरसा दिए. इस हमले में तीनों की मौत हो गई. यूक्रेन के कई शहरों में तबाही का आलम है. कहीं इमारतें खंडहर में तब्दील हो गई हैं तो कहीं स्कूलों और अस्पतालों पर हमले किए जा रहे हैं. रूसी सैनिकों ने कीव को तीन तरफ से घेर लिया है. मारियुपोल और ब्रोवरी पर रूस के सैनिक लगातार हमला बोल रहे हैं. भारी संख्या में लोग हताहत भी हुए हैं. डर और भय की वजह से लोगों का पलायन लगातार जारी है.


ये भी पढ़ें:


Ukraine Russia War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इजरायल से की मध्यस्थता की अपील, कहा- समर्पण नहीं करेंगे


भयानक! सऊदी अरब ने एक साथ 81 लोगों को दी मौत की सजा, मानवाधिकार संगठनों ने की आलोचना