Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है. रूसी हमले में यूक्रेन के सैन्य ठिकानों समेत कई शहर तबाह हो गए हैं. इस बीच विश्व बैंक (World Bank) संकटग्रस्त यूक्रेन (Ukraine) की मदद के लिए आगे आया है. वर्ल्ड बैंक ने मंगलवार को घोषणा की है कि वो युद्धग्रस्त यूक्रेन के लिए 3 अरब अमेरिकी डॉलर का सहायता पैकेज तैयार कर रहा है. इसमें तत्काल फंड में कम से कम 35 करोड़ डॉलर की सहायता शामिल है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास (David Malpass) ने आईएमएफ (IMF) की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टलिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) के साथ एक संयुक्त बयान में कहा कि सहायता की पहली किश्त इस सप्ताह अनुमोदन के लिए बोर्ड को प्रस्तुत की जाएगी. इसके बाद स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए सहायता राशि के रूप में 200 मिलियन डॉलर का भुगतान किया जाएगा.
यूक्रेन की वित्तीय मदद के लिए आगे आया विश्व बैंक
आईएमएफ (IMF) और वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने हाल के दिनों में यूक्रेन को और सहायता प्रदान करने का वादा किया था और उस वादे को गति देने के लिए तेजी से आगे बढ़े हैं. संयुक्त बयान में कहा गया है कि वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ भी क्षेत्र और दुनिया के अन्य देशों में संघर्ष और शरणार्थियों के आर्थिक प्रभाव का आंकलन करने के लिए मिलकर जुलकर काम कर रहे हैं. हम जरूरत के हिसाब से पड़ोसी देशों को उन्नत तकनीक और आर्थिक सहायता देने के लिए तैयार हैं. वित्तीय बाजारों की स्थिति का आंकलन किया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ उचित नीतिगत प्रतिक्रियाओं को लेकर बातचीत हो रही है.
पूरी दुनिया पर यूक्रेन में जंग का प्रभाव!
वैश्विक नेताओं ने रूस के यूक्रेन पर आक्रमण और इससे अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा है कि यूक्रेन में जंग की वजह से बड़े स्तर पर मानव क्षति और आर्थिक नुकसान पहुंचा है. इससे हम बेहद ही स्तब्ध और दुखी हैं. इससे महंगाई और बढ़ रही है. मुद्रास्फीति को इससे बढ़ावा मिलने का अधिक जोखिम है. इसके अलावा रूस पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों का भी काफी अहम आर्थिक प्रभाव भी पड़ेगा. सात देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकरों के समूह ने मंगलवार तड़के मुलाकात की और मास्को को और अलग-थलग करने के लिए अतिरिक्त प्रतिबंधों पर विचार करते हुए यूक्रेन के लिए समर्थन जुटाने का वादा किया. बता दें कि यूक्रेन में जंग के बीच मंगलवार को तेल की कीमतें 106 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गईं. इससे पूरी दुनिया पर असर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:
यूक्रेन में जंग के बीच ऐप्पल ने रूस में रोकी सेल, App Store से हटाए ऐप्स, बंद की ये सेवा
Russia-Ukraine War का आज सातवां दिन: कीव की ओर बढ़ रही है रूसी सेना, खारकीव में भी हमले तेज