Russia Ukraine War:  यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की (Vladimir Zelensky) ने कहा है कि हमें इस जंग को रोकने की जरूरत. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि कीव और शहर के मेन प्वाइंट्स अभी यूक्रेन के कब्जे में ही हैं.


रायटर्स के मुताबिक राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, “हम कीव और शहर के आस-पास के प्रमुख बिंदुओं को नियंत्रित कर रहे हैं. जो लोग आकर हमारी मदद करना चाहते हैं,  उन्हें हम हथियार देंगे. हमें इस युद्ध को रोकने की जरूरत है, हम शांति से रह सकते हैं.” उन्होंने जर्मनी और हंगरी से रूस को SWIFT से काटने का समर्थन करने की अपील की.  


 






न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक ज़ेलेंस्की ने रूस के लोगों से पुतिन पर युद्ध रोकने का दबाव बनाने की भी अपील की.  उन्होंने युद्ध के खिलाफ आवाज उठाने वाले रूसी नागरिकों को धन्यवाद दिया. राष्ट्रपति ने दावा किया यूक्रेन की सेना ने कीव पर कब्जा करने के क्रेमलिन के प्रयास को रोक दिया है.  उन्होंने कहा, "हमने उनकी योजना को पटरी से उतार दिया है.” 


राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया देश छोड़ने से इनकार
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश छोड़ने से इनकार कर दिया. बता दें जेलेंस्की को अमेरिकी सरकार ने राजधानी कीव से निकलने को कहा था, लेकिन जेलेंस्की ने इससे इनकार कर दिया. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा, ‘‘लड़ाई यहां है. मुझे हथियारों की ज़रूरत है, सवारी की नहीं.


1 लाख यूक्रेनी नागरिकों ने पोलेंड में शरण ली 
इस बीच बड़ी संख्या में यूक्रेन (Ukraine) छोड़ने को मजबूर हुए हैं. एएफपी न्यूज एजेंसी ने खबर दी है कि 1 लाख यूक्रेनी नागिरकों (Ukrainian citizens) ने बॉर्डर पार कर पोलेंड (Poland) में शरण ली है.


एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक पोलैंड के उप गृह मंत्री पावेल ज़ेफर्नकर का कहना है कि इस सप्ताह रूस के आक्रमण के बाद से एक लाख लोग यूक्रेन से पोलैंड में सीमा पार कर चुके हैं. वहीं इससे पहले यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रूसी सेना के हमले में अब तक तीन बच्चों सहित 198 नागरिक मारे गए हैं.


यह भी पढ़ें:


रोमानिया के बुखारेस्ट में लैंड हुई Air India की स्पेशल फ्लाइट, फंसे भारतीयों को निकालने का काम शुरू


यूक्रेन में जंग के बीच राहुल गांधी ने बंकर में छिपी छात्राओं का वीडियो किया शेयर, सरकार से तुरंत रेस्क्यू की अपील