(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका संकट पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी आए सामने, रूस पर लगाए ये गंभीर आरोप
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में संकट पर बोलेत हुए जेलेंस्की ने कहा, "खाद्य और ईंधन की कीमतों में चौंकानी वाली वृद्धि ने एक सामाजिक विस्फोट किया. अब कोई नहीं जानता कि यह कैसे समाप्त होगा."
Sri Lanka Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ-साथ दुनिया भर में अशांति पैदा करने के लिए रूस (Russia) को दोषी ठहराया है, क्योंकि मॉस्को (Moscow) ने हमले के दौरान खाद्य पदार्थों (Food Items) को ब्लॉक कर दिया. जेलेंस्की ने कहा हमले के दौरान रूस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली प्रमुख रणनीतियों में से एक है - "आर्थिक झटका" देना. उन्होंने कहा, “आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के कारण भोजन और ईंधन की कमी का सामना करने वाले कई देशों की वजह से रूस के एजेंडे को मजबूत मिली है.
सियोल में एशियाई नेतृत्व सम्मेलन में हाल ही में एक संबोधन के दौरान श्रीलंका में संकट पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने आगे कहा, " खाद्य और ईंधन की कीमतों में चौंकानी वाली वृद्धि ने एक सामाजिक विस्फोट किया. अब कोई नहीं जानता कि यह कैसे समाप्त होगा."
श्रीलंका में भारी आर्थिक संकट
गौरतलब है कि श्रीलंका सबसे भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. देश में जरूरी चीजों की कमी हो गई है और जनता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर चुकी है. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव फरार हो गए हैं. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष की वजह से दुनिया में भुखमरी बढ़ रही है. गंभीर रूप से खाद्य असुरक्षित लोगों की संख्या महामारी से पहले 135 मिलियन थी जो कि दो सालों में दोगुनी होकर 276 मिलियन हो गई. माना जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव के कारण यह संख्या 323 मिलियन तक बढ़ सकती है.
रूस और यूक्रेन में अनाज वितरण को लेकर हुआ समझौता
रूसी संघ और यूक्रेन के बीच हाल ही में हुएएक समझौते से, काला सागर के माध्यम से अनाज वितरण (Grain Delivery) की एक महीने की नाकाबंदी टूट जाएगी, संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव गुटारेस ने एक बयान में इसे यूक्रेनी उत्पाद का सुरक्षित निर्यात सुनिश्चित करने के लिए एक आगे दिशा में बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
यह भी पढ़ें: