Russia-Ukraine War: युद्ध कभी भी हो उसके नतीजे भयावह ही होते हैं. रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine War) युद्ध में दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे को हराने में लगी हुई हैं, लेकिन इस बीच इंसानियत भी हारती दिख रही है. कुछ ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये तस्वीर है एक यूक्रेनी सैनिक की. ये सैनिक रूस की कैद में रहकर लौटा है. इस सैनिक की कैद में जाने से पहले और रिहा होने के बाद की ये दोनों तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस सैनिक का नाम है मिखाइलो डायनोव (Mykhailo Dianov).  


शानदार सैनिक से कमजोर और बीमार यूक्रेनी सैनिक


सोशल मीडिया में तैर रही यूक्रेनी सैनिक मिखाइलो डायनोव की तस्वीरें ये बताने के लिए काफी हैं कि रूस की कैद से पहले वह किस कदर हैंडसम था. रिहा होने के बाद इस सैनिक को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. एक ताकतवर गबरू नौजवान से मिखाइलो हड्डियों के ढांचे में बदला नजर आता है. शरीर पर घाव हैं तो आंखों की चमक भी पहले जैसी नहीं है.  






मारियुपोल में लिया गया हिरासत में


रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान मिखाइलो डायनोव को रूस ने यूक्रेन के दक्षिण -पूर्वी शहर मारियुपोल (Mariupol) से रूस की सेना ने पकड़ा था. उसे अज़ोवस्टल स्टील वर्क्स (Azovstal Steel Works) की रक्षा करने के दौरान पकड़ा गया था. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, मारियुपोल में अज़ोवस्टल स्टील वर्क्स की रक्षा के लिए लड़ने के बाद मिखाइलो डायनोव को हिरासत में लिया गया था और बुधवार रात को रिहा किया गया. कुख्यात रूसी जेल शिविरों में मिखाइलो डायनोव को चार महीने तक गंभीर यातनाओं का सामना करना पड़ा. 


मई और अभी की फोटो में बेहद अंतर


सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की गई इस यूक्रेनी सैनिक की तस्वीरों में उसे एक कमजोर और दुर्बल मिखाइलो डायनोव के तौर पर देखा जा सकता है. मिखाइलो डायनोव की नई तस्वीरें डराने वाली हैं. इस तस्वीर में उनके हाथ और चेहरे पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मिखाइलो डायनोव को कीव सैन्य अस्पताल (Kyiv Military Hospital) में ले जाया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.


ये भी पढ़ेंः


Russia-Ukraine War: यूक्रेन के कई शहरों से भागी रूसी सेना, जेलेंस्की बोले- पीठ दिखाने में कर रही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन