Ukraine Maa Kali: युद्ध के बीच यूक्रेन ने की भारत के साथ घटिया हरकत, ट्वीट की मां काली की आपत्तिजनक फोटो, भड़के लोग
Ukraine Maa Kali Photo: यूक्रेन ने हिंदुओं में पूजनीय मां काली की एक आपत्तिजनक फोटो साझा की है. इस पर यूक्रेन को लेकर हिंदू समुदाय के लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Viral: रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन ने भारत के साथ नापाक हरकत की है. यूक्रेन ने कुछ ऐसा किया है, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने एक फोटो साझा की है, जिसे देखने के बाद हर भारतीय ने नाराजगी जाहिर की है. यूक्रेन ने हिंदुओं में पूजनीय मां काली की एक आपत्तिजनक फोटो साझा की है. जिस पर यूक्रेन को लेकर हिंदू समुदाय के लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दरअसल, रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मां काली की एक फोटो शेयर की है, जो बेहद ही अपमानजनक है. इस फोटो को लेकर भारतीय यूजर्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर से एक्शन लेने की मांग की है. यूक्रेन द्वारा शेयर की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यूजर्स इसे यूक्रेन की घटिया मानसिकता बता रहे हैं.
ट्वीट किया मां काली की फोटो
यूक्रेन के डिफेंस मिनस्ट्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @DefenceU की तरफ से 30 अप्रैल को मां काली की फोटो शेयर की गई है. इसमें देखा जा सकता है कि मां काली को हॉलीवुड की एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो की तरह दिखाया गया है. तस्वीर में काली माता के चेहरे पर ब्लास्ट से हुआ धुआं नजर आ रहा है. तस्वीर में जीभ बाहर दिख रही है. साथ ही माता काली के गले में खोपड़ियों की माला है.
Shocking! Official handle of Ukraine Defense Ministry is portraying Maa Kali in a demeaning pose.
— Monica Verma (@TrulyMonica) April 30, 2023
This is not a work of art. Our faith is not a matter of joke. Take it down and apologise @DefenceU pic.twitter.com/h8zbL7Hgm3
फोटो देख भड़के लोग
इस फोटो को देखने के बाद भारतीय हिंदू कह रहे है कि यूक्रेन भारतीयों को इसलिए टारगेट कर रहा है क्योंकि भारत की तरफ से उन्हें जंग में मदद नहीं मिली है. कुछ यूजर्स इसे भारत और रूस के बेहतर संबंध के बाद यूक्रेन की बौखलाहट बता रहे हैं. यूक्रेन ने फोटो कैप्शन में 'वर्क ऑफ आर्ट' लिखा हुआ है.
यूक्रेन की इस हरकत के बाद भारतीय यूजर्स एलन मस्क और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि रूस के साथ जंग में यूक्रेन बुरी तरह तबाह हो चुका है. ऐसे में भारत के साथ यूक्रेन को दुश्मनी और महंगी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: UK Indian Origin Man: भारतीय मूल के शख्स को UK में मिली 8 साल की सजा, किस मामले में पाया गया था दोषी, जानिए