Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को हथियार और अन्य मदद के लिए 33 अरब डॉलर के बड़े पैकेज का प्रस्ताव दिया है. बाइडेन गुरुवार को कांग्रेस से मांग करेंगे कि रूस के हमलों के खिलाफ यूक्रेन की मदद के अनुरोध के तहत रूस के पूंजीपतियों की संपत्तियों पर कब्जा करने और उनका उपयोग दूसरे काम में करने के लिहाज से नए अधिकार दिए जाएं.


बाइडेन कांग्रेस से मांगेगे नई शक्तियां
व्हाइट हाउस ने कहा कि वह रूस की सरकार और उससे लाभ पाने वालों के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों को मजबूत करने के लिए कांग्रेस से नई शक्तियां प्रदान करने का आग्रह करेंगे. बाइडेन कांग्रेस सदस्यों से मांग कर रहे हैं कि ‘रूस की सरकार के साथ भ्रष्ट सौदों से जाने या अनजाने सीधे लाभ प्राप्त करने को’ अपराध बनाया जाए.


बाइडेन कांग्रेस से यह भी कहेंगे कि सरकार को यूक्रेन की जनता की मदद के लिए प्रतिबंधित रूसी अमीरों की जब्त संपत्तियों की बिक्री से प्राप्त धन का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए.


यूएन चीफ का युद्ध अपराध के आरोपों की जांच को समर्थन
इस बीच यूएन महासचिव ने गुरुवार को युद्ध अपराधों के आरोपों की अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) से गंभीर जांच कराने और जिम्मेदारी तय करने की मांग का समर्थन किया.  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 21वीं शताब्दी में युद्ध को स्वीकार नहीं किया जा सकता.  


बता दें यूएन चीफ गुरुवार को यूक्रन पहुंचे जहां उन्होंने कीव के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया. इससे पहले उन्होंने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी.


यह भी पढ़ें: 


Afghanistan Blast: दो धमाकों से दहला अफगानिस्तान का मजार-ए-शरीफ शहर, 9 लोगों की मौत, 13 घायल


अल-कायदा की फंडिंग छिपाने की दोषी US यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा को कोर्ट ने सुनाई सजा, जानें पूरा मामला