Volodymyr Zelensky Remark Over NATO Membership: यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा है कि उनका देश नाटो की सदस्या (NATO Membership) के लिए आवेदन करेगा. जेलेंस्की ने कहा कि कीव (Kyiv) ने नाटो से त्वरित सदस्यता के लिए निवेदन किया है. उन्होंने कहा कि जब तक व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) सत्ता में हैं, यूक्रेन रूस (Russia) से बातचीत नहीं करेगा.


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार (30 सितंबर) को कहा कि कीव नाटो की फास्ट ट्रैक मेंबरशिप के लिए आग्रह कर रहा है. जेलेंस्की का नाटो सदस्यता को लेकर यह बयान तब आया है जब रूस ने यूक्रेन के चार हिस्सों- लुहांस्क, डोनेट्स्क, जैपोरिजिया और खेरसॉन को अपने में मिलाने का एलान किया है. 


नाटो की सदस्यता के आवेदन पर किए हस्ताक्षर


यूक्रेनियन प्रेसिडेंसी की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जेलेंस्की कहते दिखाई दे रहे हैं, ''हमने पहले ही गठबंधन मानकों के साथ अपनी अनुकूलता साबित कर दी है. हम नाटो में मिलने के आवेदन पर हस्ताक्षर करके एक निर्णायक कदम उठा रहे हैं.''


पुतिन ने क्या कहा?


शुक्रवार को ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने क्रेमलिन में आयोजित एक कार्यक्रम में यूक्रेन के चार हिस्सों के रूस में विलय करने की घोषणा की, साथ ही कहा कि कीव तत्काल प्रभाव से सैन्य कार्रवाई रोककर बातचीत की मेज पर आए. पुतिन ने चारों हिस्सों के लोगों को रूसी नागरिक करार दिया. उन्होंने कहा कि उन हिस्सों में रह रहे सभी भाई-बहन एक ही लोग है. उन्होंने यह भी कहा कि रूस फिर से सोवियत संघ बनाने नहीं जा रहा है लेकिन विलय किए गए हिस्सों को यूक्रेन को वापस नहीं देगा. 


ऐसे हुआ जनमत संग्रह


यूक्रेन के चार हिस्सों- लुहांस्क, डोनेट्स्क, जैपोरिजिया और खेरसॉन में रूस के समर्थन वाले अलगाववादी नेता और अधिकारी लंबे समय से जनमत संग्रह की मांग कर रहे थे. अलगाववादी नेताओं ने पिछले 23 से 27 सितंबर तक इन क्षेत्रों में जनमत संग्रह कराया, जिसके बाद शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति ने इन हिस्सों को रूस में मिलाने का एलान कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी संसद में इन हिस्सों के औपचारिक विलय की कार्यवाही अगले हफ्ते होगी. 


बता दें कि इसी साल फरवरी में रूस ने जब आक्रमण शुरू किया था तब उसने यूक्रेन की ओर से नाटो सदस्यता के लिए किए जा रहे प्रयासों को युद्ध का कारण बताया था. यूक्रेन के साथ जंग शुरू करने के बाद रूस को कई पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों को सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को विलय की घोषणा करते हुए पुतिन ने अमेरिका समेत पश्चिमी देशों पर जमकर निशाना साधा. पुतिन ने कहा कि चारों हिस्सों की हिफाजत करने के लिए रूस हर उपलब्ध साधन का इस्तेमाल करेगा.  


ये भी पढ़ें


Russia-Ukraine War: यूक्रेन के 4 क्षेत्रों को रूस में शामिल करने के बाद पुतिन ने 3 बार- रशिया, रशिया...रशिया नारा लगा अमेरिका को दी धमकी


Party Congress: पार्टी कांग्रेस की बैठक से पहले चीन में शी जिनपिंग का चाबुक, कई पार्टी नेताओं पर कार्रवाई